जिन बच्चों का विवाह नहीं हो रहा तो करें ये एक उपाय- प्रदीप मिश्रा के टोटके


पंडित प्रदीप मिश्रा के उपाय 2022 : भक्तों का यह सवाल रहता है कि बच्चों का विवाह नहीं हो रहा यानि कि बेटे अथवा बेटी का विवाह नहीं हो रहा, विवाह हो गया हो और फिर तलाक हो गया हो उसके बाद फिर से विवाह नहीं हो रहा हो या आप खुद का विवाह न हो रहा हो या तलाक हो गया हो तो क्या करें, ऐसे सवाल करने वाले भक्तगणों को  ये एक उपाय आपको करना चाहिए. आप इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ कर उपाय की pdf भी प्राप्त कर सकते है इसलिए पोस्ट को आखिर तक पढे. 
Pradeep Mishra Ke Totke : जिसका तलाक हो चुका हो, संबंध खराब हो चुका हो या फिर संबंध हो ही नहीं रहा हो तो  किसी भी प्रदोष काल के दिन शिव मंदिर में जहां माँ जगत जननी पार्वती का हस्तकमल बंधा रहता है और शंकर भगवान का शिवलिंग है उसके बीच में कच्चे सूत की धार बनाई जाती है जिनकी संख्या 6 होती है अगर दूसरी भाषा में आपको समझाएँ तो; एक तरफ माता पार्वती का हस्तकमल है और दूसरी तरफ भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग है तो हस्तकमल से चालू होकर शिवलिंग और शिवलिंग से चालू होकर हस्तकमल तक ऐसे कुल 6 धार बनानी है. 


पंडित प्रदीप मिश्रा के उपाय - कुल 6 धार बनाने के बाद उस धार पर माखन का लेपन करना है; उसके बाद उसी धार को उतारना है और भगवान शिव को अर्पण कर देना है. अर्पण करते वक्त आपको अपने मन में अपने मंगल विवाह की कामना करनी है. अगर किसी की शादी हो चुकी है और संबंध टूट चुके उसके बाद अगर आप इस उपाय को कर है तो साथ में हल्दी का प्रयोग न करें.  अगर आपकी शादी नहीं हुई है और शादी की कामना को लेकर ये प्रयोग कर रहे है अथवा यूं कहें कि आप कुँवारे है और शादी की कामना कर रहे है तो माखन के साथ हल्दी का प्रयोग अवश्य करें. 


हालांकि इस उपाय को करने का मूल समय सोम प्रदोष के दिन माना गया है लेकिन आप इस उपाय को किसी भी प्रदोष काल में कर सकते है.
सभी प्रकार के उपायों को जानने, किताब प्राप्त के लिए अथवा PDF प्राप्त करने के लिए आप धर्म संस्कार के व्हाट्सएप्प या टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हो ग्रुप में जुडने के लिए 👉यहाँ क्लिक करें👈!



1 टिप्पणियाँ

  1. Maraj , meri bacchi ke riste aate hai pr wo kuch na kuch keh kr mna kr deti hai .mai kya upay kru jisse meri beti maan jaye

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने

Newsletter