प्रदीप मिश्रा महाशिवरात्रि के टोटके: शिवरात्रि के दिन सफ़ेद पुष्प के साथ करें ये उपाय, मनोकामनाएँ पूरी होगी


पंडित प्रदीप मिश्रा के उपाय
- हिंदू धर्म में हर माह मासिक शिवरात्रि (Shivratri) मनाई जाती है, लेकिन फाल्गुन माह में आने वाली महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का खास महत्व होता है. माना जाता है कि इसी दिन भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था. शास्त्रों की माने तों महाशिवरात्रि की रात ही भगवान शिव करोड़ों सूर्यों के समान प्रभाव वाले ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रकट हुए थे. इसके बाद से हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. इस लेख को पढ़ने के बाद आपको शिवरात्रि और महाशिवरात्रि के बीच में अंतर समझ में आगया होगा. आइए जानते है पंडित प्रदीप मिश्रा शिवरात्रि के उपाय के बारे में. इस पोस्ट के अंत एक व्हाट्सप्प ग्रुप का लिंक होगा. भगवान शिव के भक्त हो तो आपको उस ग्रुप में जुड़ना चाहिए. ग्रुप में आपको उपायों की PDF मिलती रहेगी. 

महाशिवरात्रि के चमत्कारी टोटके प्रदीप मिश्रा- उन्द्केश्वर महादेव को सबसे ज्यादा कोई चीज़ चढ़ती है तो वो है सफ़ेद पुष्प! उन्द्केश्वर महादेव को सफ़ेद पुष्प चढ़ता हैं. 12 महीने शिवरात्रि आती है, अगर आप किसी कामना से शंकर जी की आराधना कर रहे है या आप शिवरात्रि पर व्रत कर रहे है तो आप प्रयास करना एक कामना करके शंकर जी के शिवलिंग का और शंकर जी की जलधारी है उसका शाम के समय प्रदोष के समय पर शिवरात्रि के दिन सफ़ेद पुष्प की पंखुड़ियों से शिव का शृंगार करना प्रारम्भ कर देना. जिस मंदिर में कोई नहीं जाए उस मंदिर में जाकर आप शृंगार करिए फिर आप एक महीने बाद जब दूसरी शिवरात्रि आए तब याद रखना की जो आपने शृंगार किया उसका लाभ क्या हुआ. 

Pradeep Mishra Ke Totke: भगवान भोलेनाथ महादेव देवों के देव है शंकर जी अपने भक्तों पर सबकुछ लूटा देते है बस आवश्यकता है सच्चे मन से भोलेनाथ की आराधना करना. दुनिया में ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका निदान न हो सके. हर समस्या का निदान भगवान शंकर जी के पास है. अत: आप भगवान शंकर जी पर भरोसा और सच्ची श्रद्धा के साथ इन उपायों को करें निश्चित लाभ होगा. सभी प्रकार के उपायों को जानने, किताब प्राप्त के लिए अथवा PDF प्राप्त करने के लिए आप धर्म संस्कार के व्हाट्सएप्प या टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हो ग्रुप में जुडने के लिए 👉यहाँ क्लिक करें👈!


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter