रविवार रात में बस ये काम करके सोजाओ, सुबह होते ही होगी धन की वर्षा- रविवार के उपाय

Raviwar ke Upay: हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन किसी न किसी (Raviwar Ke Din Kya Kare) भगवान को समर्पित है. रविवार के दिन भी भगवान सूर्य का पूजन किया जाता है. इसके साथ ही मां लक्ष्मी (Mata Laxmi) की भी अराधना की जाती है. मान्यता है कि रविवार के दिन कुछ उपाय (Raviwar ke Upay) करने से मां लक्ष्मी ( How To Please Maa Laxmi) प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं. यदि आप भी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो रविवार के दिन ये उपायों को जरूर करें. आइए जानते हैं कि रविवार के दिन कौन से उपाय करने से धन-धान्य की भरमार होती है-

​कहा जाता है कि रवि वार के दिन सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ (Peepal Ke Ped Ke Upay) के नीचे चौमुखा दीपक जलाने से धन-संपत्ति में बरकत होती है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा अपने भक्तों पर हमेशा बनी रहती है. 

यह भी पढे: घर से बाहर निकलने से पहले करें ये काम,सभी काम होंगे सफल


रविवार के दिन (Raviwar Ke Din Upay) घर के सभी सदस्यों को पूजा करने के बाद माथे पर चंदन का तिलक लगाना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है.
मान्यता है कि रविवावर के ​दिन मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाना शुभ होता है. इस उपाय को करने से घर में कभी भी धन—धान्य की कमी नहीं होती.
यदि आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो रविवार के दिन शाम को गाय के घी से घर के मुख्य द्वार पर दोनों तरफ दीपक जलाना चाहिए.
रविवार के दिन शाम को शिव मंदिर में गौरी शंकर की पूजा करनी चाहिए और उन्हें रूद्राक्ष चढ़ाना चाहिए.


मान्यता है कि यदि आन ​रविवार के दिन शाम को पीपल के पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर उसे बहते जल में प्रवाहित करते हैं तो आपकी मनोकामना पूर्ण होंगी.
यदि किसी काम को करने में असफलता हासिल हो रही है तो रविवार के दिन सोने से पहले एक गिलास गाय का दूध अपने सिरहाने रखकर सोएं. फिर सुबह पूजा करने के बाद उस दूध को ग्रहण कर लें.


र​विवार के दिन तीन नई झाडू खरीद कर लाएं और इन्हें देवी मां के मंदिर के रख दें. ध्यान रखें कि इस दौरान कोई आपको न देखें और न ही टोके. ऐसा करने से मां लक्ष्मी धन की बरसात करती हैं.
भगवान सूर्यदेव और मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए रविवार के दिन ‘आदित्य हृदय स्रोत’ का पाठ करना चाहिए. इस पाठ को करने से घर में हमेशा बरकत बनी रहती है.

यह भी पढे: भगवान शिव को कैसे प्रसन्न करे: ये तरीके अपना लिए तो भगवान शिव प्रसन्न हो जाएंगे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter