Mahashivratri Ke Upay: महाशिवरात्रि के दिन करें ये उपाय, लक्ष्मी प्रवेश होगा, दूर होगी ये समस्याएं- पंडित प्रदीप मिश्रा महाशिवरात्रि उपाय

How To Please Lord Shiva On MahaShivratri

<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-7508124348765433" crossorigin="anonymous"></script> <!-- Dharm Sanskar 2 --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-7508124348765433" data-ad-slot="6982622424" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी-चतुर्दशी तिथि शिवरात्रि की तिथि (Shivratri Date 2022) कहलाती है. भगवान शिव (Lord Shiva Day) का यह दिन विशेष तौर पर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक लाभ देने वाला है. इस दिन भक्त विशेष पूजा पाठ कर भगवान शिव की अराधना करते हैं. मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की आराधना कर शिव की भक्ति की शक्ति से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते है और सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. यदि आपके जीवन में कोई समस्या है तो इस महाशिवरात्रि पर आप कुछ महाशिवरात्रि ज्योतिषीय उपाय करके इन बाधाओं से मुक्ति पा सकते हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा महाशिवरात्रि के उपाय. 

महाशिवरात्रि पर करें ये ज्योतिषीय उपाय-

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का दही से रुद्राभिषेक करने से संपत्ति में बढ़ोतरी होती है. भगवान भोलेनाथ का गन्ने के रस (Sugarcan Juice) से अभिषेक करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है. धन प्राप्ति (To Get Money) के लिए महाशिवरात्रि पर शिवलिंग का शहद और घी से अभिषेक भी अच्छा माना जाता है. रुके हुए धन की प्राप्ति करना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ के वाहन नंदी यानी बैल को हरा चारा खिलाएं. 

महाशिवरात्रि के दिन इस मंत्र का जाप करें-

महाशिवरात्रि पर जरूरतमंदों की मदद करने से जीवन में सभी प्रकार की समस्याओं का अंत होगा. यदि आपको अपनी कोई इच्छा पूर्ति की चाह हो तो महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को उनकी प्रिय वस्तुएं जरूर अर्पित करें. चांदी के लोटे द्वारा महाशिवरात्रि पर जलधारा से भगवान शिव का अभिषेक करते हुए ॐ नम: शिवाय  और ॐ पार्वतीपतये नमः मंत्र का 108 बार जप करने आर्थिक उन्नति होगी. 

महाशिवरात्रि पर जल में शहद मिलाकर अभिषेक करें-

महाशिवरात्रि पर महामृत्युंजय मंत्र का शाम के समय 108 बार जप करें. अगर कुंडली में ग्रहों की स्थिति कमजोर है तो महाशिवरात्रि के दिन आप शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक करें और ॐ  नम: शिवाय मंत्र का जप करें. यदि नौकरी या व्यापार में परेशानी चल रही है तो महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखें और शिवलिंग पर जल में शहद मिलाकर अभिषेक करें. साथ ही अनार का फूल चढ़ाएं.

सभी प्रकार के उपायों को जानने, किताब प्राप्त के लिए अथवा PDF प्राप्त करने के लिए आप धर्म संस्कार के व्हाट्सएप्प या टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हो ग्रुप में जुडने के लिए 👉यहाँ क्लिक करें👈!

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter