Bageshwar Dham Sarkar On Movies: आजकल टीवी में देखने लायक बहुत कुछ मिलता है. Malook Peeth के संत राजेन्द्रदास जी महाराज जी की कथा भी संस्कार चैनल पर देखने को मिलती है आप उन्हे देख सकते है. टीवी पर भजन कीर्तन भी आते है उन्हे सुनकर आप अपना जीवन सफल बना सकते है. लेकिन आप लोग कथाएँ सुनना,भजन सुनना,साधु-संतों के प्रवचन आदि सुनना कम पसंद करते है. आप सिर्फ फिल्मे ( Hindi Movies/English Movies) देखना पसंद करते हो. फिल्में देखने से कई प्रकार के नुकसान होते है.
बागेश्वर धाम सरकार- अगर आप कथाएँ सुनेंगे,साधु-संतों के प्रवचन आदि सुनेंगे तो आपकी संतान भी धर्म के मार्ग पर चलेगी,दान पुण्य करेगी और कथा प्रवचन आदि सुनेंगे. वहीं पर अगर आप प्रवचन की जगह गंदी फिल्मे देखेंगे तो निश्चित ही आपको नुकसान झेलना पड़ेगा. जो आप देखना पसंद करेंगे वहीं आपकी संतान देखना पसंद करेगी और को आप लोग करेंगे वही आपकी संतान भी करेंगे.
अगर आप फिल्मे देखेंगे जिसमे मार-काट होती है, अश्लीलता होती तो निश्चित ही आपकी संतान और आप रास्ता भटक जाएँगे.
घर में होने वाले अधिकतर झगड़े का कारण फिल्मे ही है. मनोरंजन के नाम पर पता नहीं इन टीवी और मोबाइल में क्या क्या दिखाया जा रहा है.
अगर खुद का और संतान का कल्याण चाहते हो तो आज से ही फिल्मे देखना बंद करदो और भगवान की कथाएं और विभिन्न साधु संतों की शरणागति करलो उसमें ही सबकी भलाई है.
इंसान को हमेशा धार्मिक प्रवृति का होना चाहिए. अपने धर्म को हमेशा तवज्जो देनी चाहिए सभी धर्म के लोग अपने धर्म को मानते है,अपने धर्म पर गर्व करते है तो आपको भी अपने धर्म में विश्वास रखना चाहिए. अगर कोई इंसान राम का नहीं है तो उससे नाता न रखो क्योंकि जो राम का नहीं वो हमारे किसी काम का नहीं है. अत सिर्फ राम पर भरोसा रखें और फिल्मे देखना छोड़ दे. Divya Darbar Bageshwar Dham Ki Mahima.
Tags:
बागेश्वर धाम सरकार