Saas-Bahu Ladai Ke Upay: सास बहू की लड़ाई कैसे बंद करें उपाय जानिए बागेश्वर धाम सरकार से


Sas Bahu Ka Jhagda Kaise Khatm Karen- भारत व सनातन धर्म में संयुक्त परिवार की प्रथा है. जहां सभी घर के सदस्य मिलजुलकर रहते है और बड़े प्रेम से रहते है. प्रेम के साथ अमूमन सदस्यों के साथ मनमुटाव की स्थिति भी बनी रहती है. छोटे बड़े झगड़े अक्सर होते रहते है.घर-परिवार के अन्य सदस्यों के बीच अगर झगड़ा हो तो उसको शांत करना आसान है लेकिन अगर बात सास-बहू के झगड़े की आ जाये तो फिर स्थिति से निपटना थोड़ा मुश्किल होता है.बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार में रोजाना हजारों लोग आते है लेकिन कुछ लोगों को ही ये परेशानी होती है कि घर में सास बहू के झगड़े चलते रहते है और खत्म होने का नाम ही नहीं लेते.

यह भी पढे: कर्ज बढ़ता जा रहा है तो करें ये सरल उपाय;Karj Mukti Ke Totke Pradeep Mishra Sehore

एक ऐसी ही महिला भक्त बागेश्वर बालाजी के दिव्य दरबार ( दिव्य दरबार के चमत्कार ) में पहुंची जिनकी सास उनके साथ खूब झगड़ा करती थी और बुरा भला भी कहती थी. पूज्य गुरुजी ने पर्चा लिखा और पूरी समस्या को समझाया जिसमे उनकी पहली समस्या सरकारी नौकरी थी और दूसरी समस्या सास बहुत झगड़ती है क्या करूँ. फिर गुरुजी ने समझाया कि सास बहू का झगड़ा कैसे दूर करें. 

यह भी पढे: भगवान शिव को कैसे प्रसन्न करे: ये तरीके अपना लिए तो भगवान शिव प्रसन्न हो जाएंगे

गुरुजी ने कहा कि परिवार में झगड़े अक्सर छोटी मोटी बातों को लेकर होते रहते है.उनको ज्यादा हृदय में नहीं लेना चाहिए. अगर घर में सास बुरा-भला कहती है तो वो उनका आशीर्वाद समझकर उसे स्वीकार कर लो.घर में सास बहू के झगड़े का एक कारण ये भी होता है वो कारण है घर में आर्थिक कमी आना. अगर आर्थिक कमी पूरी हो जाती है तो फिर झगड़े भी लग भग खत्म हो जाते है.  Bageshwar Dham Sarkar Divya Darbar

यह भी पढे:बागेश्वर धाम सरकार: घर बैठे अर्जी लगाने का सफल तरीका Bageshwar Dham Sarkar 

गुरुजी ने आगे उस महिला को बताते हुये कहा कि-आप सरकारी नौकरी कि अर्जी लेकर आई है वो स्वीकार हो गई है और 1.5 साल बाद नौकरी का योग बन रहा है. जब नौकरी लग जाएगी तो झगड़ा अपने आप खत्म हो जाएगा तब तक आप भी अपनी जबान को थोड़ा कंट्रोल में रखे तो नौकरी लगने के बाद सारी समस्याएँ समाप्त हो जाएगी. बागेश्वर धाम सरकार की महिमा

यह भी पढे:आर्थिक तंगी व धन की समस्या को दूर करने के उपाय बागेश्वर धाम सरकार 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter