Pandit Pradeep Mishra Ji Ke Totke- अक्सर जब भी हम किसी कार्य के बारे में सोचते है और जब सोच के करते है तो वो असफल हो जाता है. जिससे हमारी उम्मीद टूट जाती है. श्री शिव महापुराण की कथा में ऐसे कई उपाय है जिसको अपनाने से आपके कोई कार्य असफल नहीं होंगे.पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर ने ऐसे ही कुछ उपाय अपने यूट्यूब चैनल पर बताए है अगर उन्हे अपना लिया तो आपके कोई कार्य असफल नहीं होंगे. आप जिंदगी में हमेशा सफल रहेंगे और प्रसिद्धि पाएंगे.
सबसे पहले जब हम सो कर उठे तो हमें क्या करना चाहिए-
हमे पहले तो यह सुनिश्चित कर ले कि हमें उठना कब है हमें कब उठना चाहिए सूर्योदय से पहले सूर्य उदय से पहले जो लोग उठ जाते हैं कहते हैं कि सूर्योदय से पहले आपके घर में झाड़ू लग जाए आपका मेन गेट खुल जाए खिड़कियां खुल जाए और सूर्य का पहला प्रकाश आपके घर में आया तब तो आपके घर में सुख शांति और समृद्धि की कभी कमी नहीं हो सकती जीवन में दुख उन लोगों के आते हैं जिनके 8:00 बज गए और सूर्य भगवान आ गए और आपके घर का दरवाजा नहीं खुला हुआ है , खिड़किया नहीं खुली हुई है और आप सो रहे हैं। तो ऐसी दिनचर्या को आपको बदलना चाहिए।बसे पहले जब भी आप ब्रह्म मुहूर्त में उठे तब सबसे पहले भगवान का स्मरण स्मरण जरूर करें भगवान का नाम लेते हुए विस्तार से उठे बिस्तर पर बैठ जाए और बैठकर कि भगवान का नाम जप करते हुए यह प्रार्थना करें कि आज का दिन हमें दिया उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
यह भी पढे: भगवान शिव को कैसे प्रसन्न करे: ये तरीके अपना लिए तो भगवान शिव प्रसन्न हो जाएंगे
सुबह उठते ही हमें दो काम सबसे पहले करना चाहिए पहला काम यह करना चाहिए कि पृथ्वी मां का वंदन और दूसरा हमारे हाथों का दर्शन , हमारे हाथों में अक्षय ऊर्जा होती है इसीलिए बिस्तर से उठने के बाद अपने हाथों को देखना चाहिए सबसे पहले पृथ्वी मां के दर्शन करें फिर उसके बाद अपने पैरो को पृथ्वी पर रखने से पूर्व उनको स्पर्श करें फिर स्नान करें ततपश्चात सूर्य को जल चढ़ाएं फिर अपने इष्टदेव का ध्यान करें और भजन और कीर्तन आदि करें , कई लोगों की आदत होती है कि सुबह उठते ही वे आईना देखने लगते हैं, जो कि वास्तुशास्त्र के अनुसार शुभ नहीं होता है। ऐसा करने से दिनभर आप पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रह सकता है।
यह भी पढे:पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर के उपाय : क्रोध को शांत कैसे करें?
बिना स्नान किए आपको कोई भी वस्तु ग्रहण नहीं करनी चाहिए यदि आप की तबीयत खराब है या आपकी उम्र ज्यादा है तो उस स्थिति में यह क्षमा योग्य है घर के बच्चों को अपने माता-पिता के चरण स्पर्श जरूर करने चाहिए। हमें अधिक से अधिक 8:00 तक स्नान कर लेना चाहिए. सूर्योदय तक जो लोग सोए रहते हैं उसकी आयु कम होती रहती है जितनी देर तक हम सोएंगे सूर्योदय के बाद उतनी आयु हमारी कम होती रहती इसलिए हमें सूर्योदय से पहले ही उठ जाना चाहिए और भगवान का ध्यान करना चाहिए। दिन का शुभारंभ हमेशा मंगलकारी व्यक्ति, सामग्री, जीव या दृश्य से करना चाहिए।
Keywords:pradeep mishra sehore wale live,pradeep mishra sehore wale books,pradeep mishra sehore wale wife,pradeep mishra sehore wale shiv puran,pradeep mishra sehore wale ke upay.