बागेश्वर धाम सरकार : पितृदोष निवारण के उपाय जानिए Bageshwar Dham Sarkar से

बागेश्वर धाम सरकार की महिमा: पितृदोष निवारण के उपाय बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा बताए गए है उनको आप तक पहुंचाने से पहले आपको ये बताना जरूरी है कि पितृ दोष क्या होता है,पितृ दोष क्यो होता है? तो सबसे पहले जानते है कि पितृदोष क्या होता है-अगर किसी व्‍यक्ति की मृत्‍यु के बाद उसका विधि विधान से अंतिम संस्‍कार न किया गया हो,या फिर किसी की अकाल मृत्‍यु हो जाए तो उस व्‍यक्ति से जुड़े परिवार के लोगों को कई पीढ़ियों तक पितृ दोष का दंश झेलना पड़ता है। इसके साथ ही पितृ दोष के अशुभ प्रभाव से बचे रहने के लिए जीवन भर उपाय करने पड़ते हैं। 

यह भी पढे: बागेश्वर धाम सरकार: घर बैठे अर्जी लगाने का सफल तरीका Bageshwar Dham Sarkar 

पितृ दोष के क्या-क्या लक्षण होते है-

पितृ दोष होने पर उस व्‍यक्ति के जीवन में संतान का सुख नहीं मिल पाता है। मिलता भी है तो कई बार संतान विकलांग होती है, मंदबुद्धि होती है व चरित्रहीन होती है या फिर कई बार बच्‍चे की पैदा होते ही मृत्‍यु हो जाती है।नौकरी और व्‍यवसाय में मेहनत करने के बावजूद भी लगातार हानि होती रहती हैं । परिवार में अक्‍सर कलह बने रहना या फिर एकता न होना। परिवार में शांति का अभाव। परिवार में किसी न किसी व्‍यक्ति का सदैव अस्‍वस्‍थ बने रहना। इलाज करवाने के बाद भी ठीक न हो पाना। परिवार में विवाह योग्‍य लोगों का विवाह न हो पाना। या फिर विवाह होने के बाद तलाक हो जाना या फिर अलगाव रहना।

यह भी पढे: घर से बाहर निकलने से पहले करें ये काम,सभी काम होंगे सफल

पितृदोष होने पर अपनों से ही अक्‍सर धोखा मिलता है। पितृदोष होने पर व्‍यक्ति बार-बार दुर्घटनाओं का शिकार होता है। उसके जीवन में होने वाले मांगलिक कार्यों में बाधाएं आती हैं। परिवार के सदस्‍यों पर अक्‍सर किसी प्रेत बाधा का प्रभाव बने रहना। घर में अक्‍सर तनाव और क्‍लेश बना रहता है।

यह भी पढे:आर्थिक तंगी व धन की समस्या को दूर करने के उपाय बागेश्वर धाम सरकार 

पितृ दोष निवारण के उपाय-

बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार (Divya Darbar Bageshwar Dham Sarkar) में एक भक्त अपने बेटे को लेकर पहुंचता है.उस भक्त के घर में पितृ दोष का प्रभाव था. गुरुजी ने भक्त को कहा कि उसके घर मे 3 पितृ है जो उपद्रव मचाते है जिस वजह से घर में अनहोनी की स्थिति बनी रहती है. बागेश्वर धाम सरकार,गढ़ा छतरपुर पहुँच कर पितृ दोष का निवारण आप करवा सकते हो. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बागेश्वर बालाजी का ही आसरा ले. 

यह भी पढे:बागेश्वर धाम सरकार के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी-Bageshwar Dham Sarkar

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने

Newsletter