Pradeep Mishra Sehore Wale |
Mata Laxmi Ko Khush Karne Ke Upaay: लक्ष्मी माता को धन की देवी माना जाता है. लेकिन अधिकतर लोगों की ये समस्या रहती है कि उनके पास पैसे टिकते नहीं है.कितनी भी मेहनत करले लेकिन पैसे टिकते ही नहीं इसका कारण माता लक्ष्मी की नाराजगी भी हो सकता है ऐसे में आपको ये जानना जरूरी हो जाता है कि माँ लक्ष्मी को कैसे प्रसन्न किया जा सकता है. कुछ उपाय नीचे दिये गए है जिनको आप ध्यान से पढ़िये और उपाय को धरण कीजिये.
यह भी पढे: कर्ज बढ़ता जा रहा है तो करें ये सरल उपाय;Karj Mukti Ke Totke Pradeep Mishra Sehore
लक्ष्मी की प्राप्ति एवं प्रसन्नता के लिये उपाय-
➢सबसे पहले बिना नमक डाले हुए चावल पकायें। एक थाली में शिवलिंग (जिसके ऊपर सर्प न हो) उसे रख दें, लोटे में कच्चा दूध (जो उबला न हो ) और पानी डालकर उसका अभिषेक करें। उसकी पूजा करके 7 बेल पत्र उस पर चढायें । ऊपर से पके हुए चावल और शिवलिंग लपेट दें. शाम के समय उसका विसर्जन करें। पूजा में उन्हे गुड़ भी चढाएं। यह महीने में किसी भी एक मंगलवार को पुरूषों के हाथो से करवायें और फिर शाम में विसर्जन भी उनके हाथों करवायें.
यह भी पढे:भगवान शिव को कैसे प्रसन्न करे: ये तरीके अपना लिए तो भगवान शिव प्रसन्न हो जाएंगे
➢महीने की 1 दशमी को धतूरे का 1 फूल शिवलिंग पर ऐसें चढाएँ कि वो ठीक कर रहे कांटेवाला फल इससे जो आप जलते है बंद हो जायेगा.
➢हनुमान चालीसा के पहले रामरक्षा पढनी चाहिये.
➢दीपावली के दिन उजवे साईड घी का दिया और डावे साईड तेल का दिया जलाएँ.
➢कार्तिक महीने में वट के 1 पत्ते पर लाल चंदन से 5 बार ऊँ लिखकर नदी में 4 बहाने से पीठ, कमर सिर का दर्द कम हो जाता है.
➢संतान प्राप्ति के उपाय के लिये शिवजी के चरण का पानी कटोरी में लाकर रात में सवा महीने पीना चाहिये और महिलायें पिए.
➢गणेश चतुर्थी के दिन 1 सुपारी शंकरजी और 1 सुपारी पार्वती जी की रखकर पूजन करें.
➢महीने की हर चतुर्थी के दिन शिवजी के मंदिर में घी का दिया जलाना चाहिये.
यह भी पढे: पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के उपाय - Pandit Pradeep Ji Mishra Ke Upay Totke
➢गणेश चतुर्थी के दिन ,5 मोदक चन्द्रमा जी के दिन भोग धरना और चंद्र की पूजा करना.
➢गणेश चतुर्थी के दिन शिवजी के मंदिर मे दीपदान करने से कुबेर का भंडार मिलता है.
➢गणेश चतुर्थी के उपाय : चरणो पर 12, नाभि पर 5 वक्ष स्थल पर 7 सुड पर 12, एक कान पर 12, दूसरे कान पर 12, सिरपर 21, वापस नीचे चरणो पर 3 चढायें. गणेशजी को विदा करते समय जहाँ पर गणेशजी की जगह स्वास्तिक रहता है उस स्वास्तिक के सामने या स्वास्तिक के ऊपर की बाजू पर अपनी तीन ऊंगलीया गीले कुंकू मे एक मोली का टुकड़ा उसमें पकड़कर उस कुंकू पर मूर्ती उठाने के बाद हल्दी चढाएँ.
➢दीपदान जहाँ से करो जहां नदी बह कर आती है उस और देखना चाहिये.
➢बड़ी बेलपत्र लाल चंदन लगाकर चढाएँ तो लक्ष्मी आती है.
➢मिडीयम साईज के बेल पत्र अष्टगंध लगाकर चढाने से पुत्र प्राप्ति होती है.
बहुत छोटी बेलपत्री नदी के पीछे वाले पाँव पर चढाओ तो अड़चन दूर होती है.