Pandit Pradeep Mishra Sehore Biography In Hindi |
पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले (Pandit Pradeep Ji Mishra Sehore Wale) एक हिंदू पुराण कथावाचक,गायक और आध्यात्मिक गुरु हैं,जो देश-विदेश में अपनी कथाओं के माध्यम से में जन-चेतना व धर्म प्रचार का कार्य कर रहे हैं ,पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण (Shiv Mahapuran By Pandit Pradeep Mishra Sehore Live) की कथा का श्रवण लाखों लोग करते हैं, उनकी कथा शैली और उनकी भाषा शैली ने सभी भक्तों का मन मोह लिया हैं।
यह भी पढे: कर्ज बढ़ता जा रहा है तो करें ये सरल उपाय;Karj Mukti Ke Totke Pradeep Mishra Sehore
पंडित प्रदीप जी मिश्रा के Digital Media Accounts (Pandit Pradeep Mishra Official YouTube Channel & Facebook Page) पर लाखों भक्तगण जुड़े हुए हैं और गुरुजी की कथा का ऑनलाइन रसपान करते हैं।
पंडित प्रदीप जी मिश्रा (Pandit Pradeep Ji Mishra) का उपनाम रघु राम (Raghu Ram) है. उन्होंने स्थानीय हाई स्कूल में पढ़ाई की है और वह स्नातक पास है. वह सीहोर,मध्यप्रदेश (Sehore,Madhyapradesh) से हैं. वह एक अंतरराष्ट्रीय कहानीकार (International Storyteller) भी हैं.साथ ही साथ वे आस्था चैनल (Aastha Tv Channel) में भजन और आरती के प्रस्तुतकर्ता भी हैं.
यह भी पढे:भगवान शिव को कैसे प्रसन्न करे: ये तरीके अपना लिए तो भगवान शिव प्रसन्न हो जाएंगे
पंडित प्रदीप जी मिश्रा के बारे में जानकारी-
नाम – पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा (Pandit Shri Pradeep Ji Mishra)
उपनाम – रघु राम (Raghu Ram)
जन्म – 1980
आयु – 41 वर्ष (2021 तक)
जन्म स्थान – सीहोर,मध्यप्रदेश (Sehore,Madhyapradesh)
पिता का नाम – श्री रामेश्वरदयाल जी मिश्रा
भाई-बहन – 2 भाई
व्यवसाय – अंतर्राष्ट्रीय भक्ति कथावाचक
संयोजक – विट्टलेश सेवा समिति,सीहोर (Vittlesh Seva Samiti,Sehore,MP.)
राशि-चक्र – कर्क
पंडित प्रदीप जी मिश्रा के पिताजी (Pandit Pradeep Mishra's Father Name) का नाम पंडित श्री रामेश्वर दयाल जी मिश्रा (Pandit Ramdayal Ji Mishra) है, इनकी मृत्यु दिनांक 2 जून को अचानक ह्रदय गति रुकने से हो गई. प्रदीप जी के 2 भाई भी है (Pandit Pradeep Mishra's Brothers Name) जिनका नाम दीपक मिश्रा (Deepak Mishra) एवं विनय मिश्रा (Vinay Mishra) है.पंडित प्रदीप मिश्रा की पत्नी (Pandit Pradeep Mishra Wife)
यह भी पढे:पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर के उपाय : क्रोध को शांत कैसे करें?
पंडित प्रदीप जी मिश्रा शिव महापुराण की कथा लाइव (Pandit Pradeep Mishra Shiv Mahapuran Katha Live) नियमित रूप से आस्था चैनल (Aastha Tv Channel Live) पर दिखाई जाती हैं और हजारों लोग गुरुजी की कथा का श्रवण घर बैठे ही करते है।
पंडित प्रदीप जी मिश्रा के मोबाइल नंबर (Pandit Pradeep Mishra Contact Number) -
Email Id: panditpradeepmishra005@gmail.com
Mobile No. +917000712991
सबंधित स्टोरीज़-
यह भी पढे:आर्थिक तंगी व धन की समस्या को दूर करने के उपाय बागेश्वर धाम सरकार
यह भी पढे: घर से बाहर निकलने से पहले करें ये काम,सभी काम होंगे सफल