बागेश्वर धाम की महिमा : कुलदेवी नाराज (रुष्ठ) क्यों हो जाती है कुलदेवी को मनाने के उपाय


Kuldevi Kyu Naraaz Ho Jati Hain- Bageshwar Dham Sarkar



यह भी पढे:बागेश्वर धाम सरकार के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी-Bageshwar Dham Sarkar Address

बागेश्वर धाम की महिमा (Bageshwar Dham Ki Mahima): हिन्दू धर्म में कुलदेवी (Kuldevi In Hindu Religion) व कुल के देवता को सर्वोच्च स्थान दिया जाता है। कभी-कभी कुछ गलतियों की वजह से कुलदेवी रुष्ट हो जाती है जिस वजह से घर में कई प्रकार के कष्ट और बाधाएं आने लगती है.ऐसा ही एक भक्त बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार ( Divya Darbar Bageshwar Dham Sarkar) में पहुंचा. फिर बागेश्वर धाम के पूज्य गुरुजी ने कुलदेवी नाराज होने का कारण व कुलदेवी को मनाने का उपाय भी बताया. बागेश्वर धाम के भक्त को गुरुजी ने और क्या-क्या बताया आगे जानिए-

यह भी पढे:बागेश्वर धाम सरकार घर बैठे अर्जी लगाने का तरीका Bageshwar Dham Sarkar 

एक भक्त बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार (Bageshwar Dham Sarkar Divya Darbar) में पहुंचा और फिर गुरुजी ने उसकी समस्या एक कागज पर लिख दी. लड़के के समस्या बताने के बाद गुरुजी ने लड़के को दिव्य दरबार बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) का पर्चा दिखाया जिसमें लड़के के घर में कुलदेवी के रुष्ट होने से होने वाली समस्याएँ व कुल 3 प्रश्न जो लेकर आया था भक्त वो थे. जो कुछ इस प्रकार से थे- 

1. लड़के का मन अशांत रहता था. 

2.घर में सब बीमार रहते है,एक बीमार और एक ठीक की स्थिति रहती है. 

3.छोटे भाई को समस्या थी और वो पागल जैसी हरकत करता है। 

यह भी पढे:आर्थिक तंगी व धन की समस्या को दूर करने के उपाय बागेश्वर धाम सरकार 

नाराज कुलदेवी को मनाने का उपाय-

गुरुजी ने बताया की ये सब समस्याएँ कुलदेवी के रुष्ट होने से हुई है. जिस वजह से घर में हमेशा कोई न कोई बीमार रहता है. और छोटा भाई पागल जैसी हरकत करता है. इसके साथ मन को शांत करने के उपाय भी बताया. कुलदेवी मनाने का उपाय बताया- कुलदेवी के रुष्ट हो जाने से होने वाली समस्याओं से बचने का उपाय कुलदेवी को मनाना ही हैं. घर में कुलदेवी की पूजा करवाने से कुलदेवी की विशेष कृपा होती है और घर की परेशानियाँ भी दूर हो जाती है. (Kuldevi Ko Kaise Manaye)

यह भी पढे: कर्ज बढ़ता जा रहा है तो करें ये सरल उपाय;Karj Mukti Ke Totke Pradeep Mishra Sehore

हमेशा सनातन धर्म में आप सभी भक्तों को विश्वास रखना है. मुस्लिम टोने-टोटके के चक्कर में आप अपना व्यर्थ समय बर्बाद न करें तो बेहतर होगा. बागेश्वर धाम सरकार दिव्य दरबार जहां हजारों श्र्धालुओं के दुखों का निवारण हुआ है. बागेश्वर धाम सरकार की महिमा (Bageshwar Dham Ki Mahima) निराली है अत: बागेश्वर बालाजी (Bageshwar Balaji Ki Mahima) में विश्वास रखें आप सबके कष्ट दूर होंगे. धर्म संस्कार ( DharmSanskar.com) पर बागेश्वर धाम सरकार की महिमा हम और अपडेट करते रहेंगे तब तक आप हमारे अन्य लेख पढ़ सकते है. 

यह भी पढे:पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के उपाय - Pandit Pradeep Ji Mishra Ke Upay Totke

यह भी पढे: घर से बाहर निकलने से पहले करें ये काम,सभी काम होंगे सफल

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter