पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के उपाय - Pandit Pradeep Ji Mishra Ke Upay Totke

प्रदीप मिश्रा के चमत्कारी टोटके

बच्चा रोता है तो क्या करें- प्रदीप मिश्रा के नुस्खे-

➢जो बच्चा बहुत रोता है,चिड़चिड़ करता है,सुनता नहीं है तो शिवलिंग पर 5 सोमवार उसके हाथ से शहद चढायें ।

यह भी पढे:कर्ज मुक्ति के टोटके प्रदीप मिश्रा जी सीहोर ,Karj Mukti Ke Totke Pradeep Mishra Sehore

प्रदीप मिश्रा लक्ष्मी के उपाय-

➢दीपावली के दिन 5 सिक्को को लाल धागे से लपेटें । उनको कटोरी में रखकरपूजा करें । उस पर सोने वाले 5 या 6 टुकड़े हर शुक्रवार को शाम को उस पर हल्दी चढाएँ । जितनी हल्दी का वजन बढेगा उतनी समृद्धि बढेगी | 3 महिने के शुक्रवार हल्दी चढाना फिर उस कटोरी को बंद तिजोरी में रखें । हर दीपावली को कटोरी निकालकर हल्दी चढाकर वापस रख दें ।

यह भी पढे:भगवान शिव को कैसे प्रसन्न करे: ये तरीके अपना लिए तो भगवान शिव प्रसन्न हो जाएंगे

प्रदीप मिश्रा जी की शिव पुराण के उपाय-

➢शिवजी को शिवजी की जलाधारी में सबसे पहले जल चढ़ाओ । बुढापे मे व्यक्ति बड़बड़ नही करते (मंदिर में किसी ने पूजा न की हो,सबसे पहले वह व्यक्ति करें )

यह भी पढे:घर से बाहर निकलने से पहले करें ये काम,सभी काम होंगे सफल

Pandit Pradeep Mishra Ji Ke Totke Shiv Puran-

➢शिवलिंग पर एक बेलपत्र चढ़ाने से जनम-मरन का फेरा छूटेगा। तीन बेल पत्र चढ़ाने से घर में समृद्धि वैभव होगा,श्रावण के सोमवार से बरस भर हर सोमवार को 108 बेल पत्र चढ़ाने से अधिक से अधिक अच्छे कर्म होंगे। अपार लक्ष्मी प्राप्तहोगी ।

यह भी पढे:बागेश्वर धाम सरकार: घर बैठे अर्जी लगाने का सफल तरीका Bageshwar Dham Sarkar 

प्रदीप मिश्रा के टिप्स-

➢तांबे के लोटे में 1 बेलपत्र शक्कर और जल से भरकर शिवलिंग पर रामेश्वर का नाम लेकर चढ़ाएँ और चरणामृत लें । खास काम को जाते वक्त करके जाने से काम पूरा हो जाता है । 

यह भी पढे:Bageshwar Dham Sarkar Upay: आर्थिक तंगी व धन की समस्या को दूर करने के उपाय बागेश्वर धाम सरकार 

प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण के टोटके-

➢लोटे में पानी, दूध और पीपल के 5 पत्ते डालकर हार्टअटेक आने वाले व्यक्ति पर से सात बार उतारें और पीपल के वृक्ष में डाल दें तो व्यक्ति जल्दी ठीक होजाता है ।

यह भी पढे:पत्नि की मांग में क्यों भरा जाता है सिंदूर जानिए कारण Pandit Pradeep Mishra Sehore Wale बाबाजी से

हनुमान जयंती के उपाय- पंडित प्रदीप मिश्रा के टोटके 

➢चैत्र की पूनम-हनुमार जयंती के दिन आकड़े के सफेद वृक्ष के 21 पत्तों की माला बनाना । लाल चंदन से पत्ते पर राम नाम लिखना । यह माला पूर्वमुखी हनुमान जी को शाम को चढ़ाना । देवरानी-जैठानी, बाप-बेटा अलग हों तो भी एक ही माला चढ़ाएँ क्लेश मिट जाता है। बच्चे होशियार होते है। कन बेलपत्र के वृक्ष के नीचे बालू का शिवलिंग बनाकर उसकी पर विसर्जन करें तो बंद हुई दुकान चलने लगती है, भरभराट होती है। हर सोमवार को करना है पूजा करें ओर वहीं |

यह भी पढे:पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर के उपाय :  क्रोध को शांत कैसे करें?

बैकुंठ चतुर्दशी के दिन करने की पूजा-

पूजा सुबह करना | शिवलिंग पर पानी चढ़ाना, मध 3 बार चढ़ाना उसी वक्त १ ॐ नमः ३ नमः ॐ हीम नमः- यही मंत्र | बोलके मध 3 बार चढ़ायें फिर 3 बार चढ़ायें फिर 3 बार तुलसी दल नीचे वाला मंत्र बोलके चढ़ाना-

ऊँ छोम रोम नमः २ ॐ व्हीम नमः ३ ॐ नमः । दूसरे दिन (पुर्णिमा के दिन के टोटके प्रदीप मिश्रा )

शिवलिंग पर चढाई तुलसी के दल निकालना । वह तुलसी दल बच्चों को सुबह, दोपहर और शाम को खाने को देना । उससे बच्चे पढाई में होशियार तथा बुद्धिमान होते है-Pradeep Mishra,Pandit Pradeep Mishra

यह भी पढे:पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर:सोमवार के उपाय,अपना लिये ये उपाय तो सारी मनोकामना होगी पूर्ण!

यह भी पढे:पीपल के पेड़ के नीचे बुधवार के दिन करें ये उपाय,सब कष्ट होंगे दूर-पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के नुस्खे 

यह भी पढे:कालसर्प योग क्या होता है? कब तक रहता है और नुकसान व फायदे जाने- Pandit Pradeep Mishra Sehore Wale Upaay


1 टिप्पणियाँ

  1. क्या शिवलिंग को घर मे रख कर उसकी पूजा कर सकते हैं। किर्पया शंका का निवारण करें।
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने

Newsletter