Pandit Pradeep Mishra Ji Ke Upay: Peepal Ped Ke Totke |
पीपल के पेड़ के फायदे-
पीपल का पेड़ हिन्दू धर्म में पूजा की जाती है. अब ये प्रश्न उठता है कि पीपल के पेड़ की पूजा क्यों कि जाती है? तो उनके लिए ये जवाब है कि पीपल के पेड़ को शास्त्रो में शुभ माना गया है. इसके अलावा पीपल के पेड़ के पीछे वैज्ञानिक कारण (Scientific reason behind worshiping Peepal tree) भी है.
यह भी पढे: कर्ज बढ़ता जा रहा है तो करें ये सरल उपाय;Karj Mukti Ke Totke Pradeep Mishra Sehore
अब जानते है पीपल के पेड़ के फायदे(Benefits of Peepal Tree)-
➢दीपावली के दिन रात को 7.30 से 9.30 बजे के बीच में पीपल के पेड़ में 5 सरसों के तेल व 2 शुद्ध घी के चौमुखी दीप लगाने से घर में लक्ष्मी की वृद्धि होती है । इस समय पर पीपल के पेड़ में कुबेर का वास रहता है।
यह भी पढे: घर से बाहर निकलने से पहले करें ये काम,सभी काम होंगे सफल
➢अमावस्या की चौदस को पीपल के 21 पत्तों की तोरण बनाकर बांध लो अमावस्या को निकालकर घर के पीछे वाले हिस्से में रख दो। एकम वाले दिन चौराहे पर कच्चा दूध चढ़ाकर डाल दो। घर में शांति आती है ।
Pradeep Mishra Sehore Ke Nuskhe Aur Upaay |
➢यदि पैसा पक्ष में नहीं हो, तो शिवरात्रि को रात 12 बजे धतूरा शंकर जी को चढ़ाकर हनुमान जी की 3 परिक्रमा उस धतूरे को लेकर लगाएँ, फिर हनुमान जी को चढाएँ और फिर उसे लाल कपड़े में बांधकर घर की चौखट पर बांध दे।
यह भी पढे: बागेश्वर धाम सरकार घर बैठे अर्जी लगाने का तरीका Bageshwar Dham Sarkar
➢लाल कपड़े में पीपल का पत्ता रखकर जौ के आटे का चौमुखी दीपक बनाओ उसमें सरसों का तेल डाल लो, फिर घर के सभी कमरे में घुमा लो। घर में शांति आती है। रविवार को करना है ।
➢यदि बीमारी का घर हो रहा हो तो किसी मुर्दे के ऊपर डाला गया सिक्का लाना और घर बनाते समय चौखट के नीचे गाढ दो । बीमारी घर से भाग जायेगी ।
यह भी पढे:पत्नि की मांग में क्यों भरा जाता है सिंदूर जानिए कारण Pandit Pradeep Mishra Sehore Wale बाबाजी से
➢यदि किसी व्यक्ति को मुक्ति नहीं मिल रही हो, तो हनुमान जी के उल्टै चरण में शहद और घी चढ़ाये और शंकर जी के चरणों में भी.
यह भी पढे:पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर के उपाय : क्रोध को शांत कैसे करें?
➢यदि किसी के बाल झड़ रहे हो तो अमर बेल के 31-31 पत्ते के 5 गटठे बनाएँ और उन्हे एक हनुमान जी के मंदिर के ऊपर । दुसरा बालाजी के चरण में , तीसरा . मंदिर की चौखट पर , चौथा हनुमान जी के पीछे । 5 बार हनुमानजी के ऊपर से उतारकर घर की छत पर फेंक दे ।
➢यदि किसी शराबी की शराब नही छूट पा रही है तो 21 लोंग 21 काली मिर्ची 21 कड़वे नीम की डंडी बालाजी के यहाँ लाल कपड़े में बांधकर रख दें । 21 वें दिन लाकर उसे पानी में उबालें और 1/2 कप पानी बना लें। उसे उस शराबी को पिला दें। वह कभी शराब नही पीयेगा।
यह भी पढे:पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर:सोमवार को करें ये उपाय सारी मनोकामना होगी पूर्ण
➢यदि किसी से पैसे लेना हो तो 7 रविवार को 5आटे के सरसों के तेल के दीप उसका नाम लेकर लगाएँ तो पैसे आ जायेंगे ।
➢किसी की मृत्यु हो रही हो तो 21 बार ताँबे के लोटे में दूध और पानी में मिलाकर 21 बार उतारें और पीपल में चढाएँ तो मृत्यु टल जायेगी ।
यह भी पढे:भगवान शिव को कैसे प्रसन्न करे: ये तरीके अपना लिए तो भगवान शिव प्रसन्न हो जाएंगे
➢ नए काम धन्धे के लिये बालाजी के उल्टे पाँव का सिन्दूर लाकर दुकान के चौखट पर 9 टिकी लगाएं बुधवार के दिन मंगलवार को लाना है।
➢जिसके घर में शांति नही रहती वो सीधे पाँव की तरफ सात जनेऊ पूनम की चौथ के दिन नाम और गौत्र बोलकर बालाजी को चढ़ा देवे ।
यह भी पढे:Bageshwar Dham Sarkar Upay:आर्थिक तंगी व धन की समस्या को दूर करने के उपाय बागेश्वर धाम सरकार
➢जिसको राहु केतु शनि की दशा हो, आँकड़े के 11 पत्ते लेकर लाल चन्दन से राम-राम लिखें और रविवार और बुधवार को बालाजी को पहनायें ।