Bageshwar Dham Dotcom Upay: बहुत लोगों का बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) से प्रश्न रहता है और बहुत लोग बागेश्वर धाम आते है और गुरुजी से कहते है कि महाराज हम दुखी है हम दुख से छुटकारा पाना चाहते है दुखों से. कुछ लोग तो बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में आकर हद कर देते है कहते है महाराज जी अब हम थक गए है और हमें मरना पसंद है जीवन में बहुत हताश है यानि जीवन में बहुत परेशानियाँ है अब हम जीना नहीं चाहते,अब जीवन का कोई उद्देश्य नहीं बचा,अब कुछ समझ नहीं आ रहा और हम मारना चाहते है ऐसा बहुत लोग कहते है।
दुखों से कैसे छुटकारा पाएँ-
जीवन में हारता वो व्यक्ति है जिसको जीत की चाह होती है मतलब जो जीत की कामना को लेकर के,विजय प्राप्ति की कामना को लेकर के काम करता है वो व्यक्ति हारता है जो पहले से ही हार मान चुका वो खाक क्या हारेगा. जिसने अपने जीवन में यह कह दिया कि मुझे जीतना है ही नहीं उसे कोई नहीं जीता सकता. जिसने यह जाह दिया कि में हारा हुआ हु उसे कोई नहीं जीता सकता. हम लोग त्रुटि क्या करते है- हम गलती ये करते है कि हम संसार पर आशा करते है. लोगों पर आशा करते है. सच तो यह है कि जहां आशा है वहीं पर निराशा है और वहीं दुख है.आपने बागेश्वर धाम पर आशा की,बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के किसी व्यक्ति पर आशा की तो दुख है लेकिन अगर बागेश्वर धाम बालाजी (Bageshwar Balaji Dham) से आशा की तो सुख की प्राप्त होगा. बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के अनुसार ये दुख से बचने का उपाय है. आशा एक रामजी से दुजी आशा छोड़ दो,नाता एक राम जी से दूजा नाता तोड़ दे. आशा अगर जीवन में रखनी है तो केवल रामजी से रखो भगवान से रखो. बहुत लोगों का यह प्रश्न है कि महाराज दुखी रहते है क्या उपाय है.
यह भी पढे: आर्थिक तंगी व धन की समस्या को दूर करने के उपाय बागेश्वर धाम सरकार
यह भी पढे: घर से बाहर निकलने से पहले करें ये काम,सभी काम होंगे सफल
सुखी रहने का मूल मंत्र-
बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के अनुसार सुखी रहने का मूलमंत्र यही है कि आप सुख के लिए मत घूमों,प्रसन्न होने के लिए मत घूमों सबसे उत्तम उपाय यह है कि आप हमेशा यह विचार करो कि जो भी हमे जीवन में मिल रहा वो ईश्वर कि कृपा से मिल रहा है. अगर ईश्वर की कृपा को मानते हुए दुख या सुख को अगर आप पाएंगे तो सदैव प्रसन्न रहेंगे. आप सोच रहे थे कि महाराज शायद कोई मंत्र बताएँगे दुख से बचने का! बागेश्वर धाम सरकार मंत्र (Bageshwar Dham Totka) तो दे देंगे, उपाय भी दे देंगे, दुख दूर करने का टोटका भी दे देंगे पर आप उसे संभाल नहीं पाओगे. बागेश्वर धाम ने उपाय (Bageshwar Dham Ke Upay) बता दिया कि आप मंत्र का जाप करो समस्या का समाधान होगा,फिर आप एक समस्या का समाधान कर लोगे पर तीन खड़ी कर लोगे. जैसे कि उदहारण- आपकी समस्या है मकान नहीं बन रहा जिस वजह से आप बड़े दुखी है आप आए बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार (Divya Darbar Bageshwar Dham Sarkar) में आपने जिज्ञासा की आपने प्रश्न किया,आपने अर्जी लगाई,धोखे से आपको मंत्र मिल भी गया, उस मंत्र ने चमत्कार भी कर दिया मकान बन भी गया लेकिन आपने तीन समस्याएँ खड़ी कर दी कि अब मकान का मेंटेनेंस (Maintenance) कैसे चलेगा,मकान में एसी (Air Conditionar) कैसे चलेगी और मकान के बाहर महंगी-महंगी कारें (Luxury Cars) कैसे खड़ी होगी. ये तीन समस्याएँ आपने खड़ी कर दी.
यह भी पढे: बागेश्वर धाम सरकार: घर बैठे अर्जी लगाने का सफल तरीका Bageshwar Dham Sarkar
बिजनेस चलने का मंत्र पा लिया तो-
अगर आपने धोखे से एक मंत्र पा लिया और कारोबार (Business) अच्छा चलने लगा,मकान में Ac भी लग गया लेकिन तब तक एक और परेशानी खड़ी हो जाती है कि ब्याह नहीं हो रहा. अब और झंझट में फंस गए. अब फिर और टेंशन आ गई कि बस शादी हो जानी चाहिए शायद शादी भी हो गई तो फिर एक और दिक्कत हो जाएगी बच्चों की कि बच्चे नहीं हो रहे. दुख आपका अनवरत रूप से चलता रहेगा. अगर आप चाहते हो कि आप दुखी न रहे अगर आप चाहते हो कि आप कभी निराश न रहे अगर आप चाहते हो कि सदा मुस्कुराते रहें अगर आप चाहते हो कि हमारे जीवन में प्रसन्नता रहें,अगर आप चाहते हो जीवन में वैभव रहें अगर आप चाहते हो की जीवन में आनंद हो तो किसी गुरु की शरणागत में चले जाओ आपका जीवन आनंदमय होगा.
यह भी पढे: बागेश्वर धाम की महिमा : कुलदेवी नाराज (रुष्ठ) क्यों हो जाती है कुलदेवी को मनाने के उपाय
महिमा अपार है , मैं शब्दहीन हूँ प्रभु के लिए।सिर्फ एक ही प्रार्थना है कि मुझे दिल और दिमाग से ठीक करें प्रभु।🙏🙏🌹🌹
जवाब देंहटाएंSri Sita Ram , bageswar dham ki jai , sanyasi baba ki jai , Bala ji maharaj ki jai , hee kalyug ke raja mai bhut presan hu apne career ko lekr aapko sab PTA h mai kya chahta hu or meri kya manokamna h ...hee vagban meri arzi suno 🙏 or Mera sara career ko rasta doo vagban 🙏🙏
जवाब देंहटाएंBageswar bala ji maharaj ki jay baba mere sar pe apna hath rkh do baba mai apne papa ka naam rosan kr Pau
जवाब देंहटाएंSarkar aaj tak koi hame thik nhi kar paya aap karde to app ke mai janm janm ka aabhari rahunga
जवाब देंहटाएं