बागेश्वर धाम सरकार चमत्कारी दिव्य दरबार: भूत भगाने का अचूक उपाय |
यह भी पढे:आर्थिक तंगी व धन की समस्या को दूर करने के उपाय बागेश्वर धाम सरकार
बागेश्वर धाम सरकार का चमत्कार लाईव- एक महिला बागेश्वर धाम सरकार के जयकारे लगाती हुई दरबार में पहुंची. उस महिला के साथ एक लड़की थी. गुरुजी ने पर्चे पर समस्या लिखी और फिर महिला के साथ आई लड़की को अपने नजदीक बुलाया और पर्चा दिखाते हुए गुरुजी ने कहा कि- "आप जिन माताजी के साथ आई है उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता.हमेशा परेशान रहती है,भूत प्रेत की सवारी भी आती है. इसके साथ गुरुजी ने बताया कि उन्होने इस समस्या को कई जगह बताया लेकिन ठीक नही हुई.आगे बताते हुए गुरुजी ने कहा कि ये एक किया गया तंत्र विद्या का प्रयोग हैं.
बागेश्वर धाम सरकार के अद्भुत चमत्कार - इसके अलावा गुरुजी ने भूत के बारे में जानकारी देते हुए कहते है कि भूत कभी घर का बनकर परेशान करता है तो कभी देवता बन के परेशान करता है,लेकिन वो भूत झूठा है वो देवता नहीं है और ना ही घर के है ये एक दूसरों के द्वारा की गई तंत्र विद्या हैं. गुरुजी ने फिर आशीर्वाद देते हुए कहा कि ये विद्या अब आज से पीछा छोड़ देगी और बागेश्वर बालाजी की कृपा होगी.
यह भी पढे: बागेश्वर धाम सरकार: घर बैठे अर्जी लगाने का तरीका Bageshwar Dham Sarkar
बागेश्वर धाम की महिमा: इसके बाद गुरुजी ने उस प्रेत बाधा का पूरा विवरण दिया और कहा की जिस तांत्रिक ने इस प्रयोग को किया था वो अब मर चुका है, और ये प्रेत बाधा 2013 से परेशान कर रही है. प्रेत राज सरकार और बागेश्वर बालाजी के दरबार में जाने से कृपा होगी और संकट आज से ही कट जाएगा ऐसा गुरुजी ने आशीर्वाद दिया. अगर आप भी भूत प्रेत बाधा से परेशान है तो धर्म संस्कार डॉट कॉम सिर्फ बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार की ही सलाह देता है प्रेत बाधा संकट का निवारण सिर्फ बागेश्वर बालाजी के दरबार में ही हो सकता है .बागेश्वर धाम सरकार की पूरी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले सकते है.