घर में लक्ष्मी प्रवेश के उपाय- पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर के उपाय को जान लिया तो घर में होगी धन की वर्षा

Ghar Me Laxmi Pravesh Ke Upay-Pandit Pradeep Mishra

पंडित प्रदीप मिश्रा के टोटके: कई लोगों के मन में विभिन्न प्रकार के प्रश्न रहते है कि घर में लक्ष्मी का प्रवेश कैसे होगा? गरीबी हम पर हमला क्यों करती है? संकट और बीमारिया क्यों आती हैं? दुर्घटना क्यों होती है? कभी कभी कोई अमीर,रईस भी गरीब बन जाता है ऐसा क्यों होता है? इन सब के उपाय आज इस पोस्ट में बताए गए है. 

यह भी पढे: कर्ज बढ़ता जा रहा है तो करें ये सरल उपाय;Karj Mukti Ke Totke Pradeep Mishra Sehore

पहला प्रश्न- लक्ष्मी का प्रवेश घर में कैसे होगा?

उत्तर- जब उत्तर खुला हो, पूर्व में लान हो, उत्तर व पूर्व में द्वार हो, सबसे व उत्तर की और पानी का निकास हो तो अवश्य ही लक्ष्मी का प्रवेश होता है।

यह भी पढे:भगवान शिव को कैसे प्रसन्न करे: ये तरीके अपना लिए तो भगवान शिव प्रसन्न हो जाएंगे

दूसरा प्रश्न- क्यों करती है गरीबी क्यों आती है ?

उत्तर – जब पानी के स्थान पर आग चली जाये या जब आग के स्थान पर पानी चला जाये तो दूसरी मुसीबतों के साथ गरीबी भी हमला कर देती है।

तीसरा प्रश्न – क्यों आती है आपदाएँ,संकट और बीमारीयाँ ?

उत्तर – जब दक्षिण दीवार के साथ बेसमेन्ट, टैंक या कुआ बन जाये और उत्तरी ।दीवार का फर्श सबसे ऊँचा होकर कई मंजिला बन जाये ।

यह भी पढे:घर से बाहर निकलने से पहले करें ये काम,सभी काम होंगे सफल

चौथा प्रश्न- दुर्घटना की आशंका क्यों होती है ?

उत्तर-गैस उत्तरी दीवार पर हो,नल दक्षिण दीवार पर व दक्षिण पश्चिम का भाग अगर खुला हो तो दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।

पांचवा प्रश्न- क्यों बन जाते है गरीब व्यक्ति अमीर ?

उत्तर-जब मकान का वायव्य पश्चिम उत्तर का भाग सही हो और उत्तरी भाग खुला हो ।

यह भी पढे:बागेश्वर धाम सरकार: घर बैठे अर्जी लगाने का सफल तरीका Bageshwar Dham Sarkar 

छठा प्रश्न -क्यों बन जाते है अमीर भी गरीब ?

उत्तर – जब ईशान कोण सबसे ऊँचा और कई मंजिला बन गया हो,कमरे में बैसमेन्ट अगर हो तो बड़े अमीर भी गरीब बन जाते है ।

सातवाँ प्रश्न-महाविनाश क्यों होता है ?

उत्तर- अगर घर का द्वार गलत दिशा में हो तो विनाश होता है।

यह भी पढे:आर्थिक तंगी व धन की समस्या को दूर करने के उपाय बागेश्वर धाम सरकार

आठवाँ प्रश्न- मौत पर मौत होने का रहस्य क्या है ?

उत्तर- जब उत्तरी पूर्वी भाग में सीढी ज्यादा ऊँचाई पर हो,द्वार गलत दिशा में हो तो देर-सवेर किसी न किसी की मृत्यु होती रहेगी या परिवार के लोग बारी बारी असाध्य रोगों से ग्रस्त रहेंगे।

नवां प्रश्न-अपने पराये क्यों बन जाते है ?

उत्तर- इस प्रश्न का उत्तर यह है कि जब उत्तर पूर्व की वास्तु गलत हो जाऐं तो अपने भी पराये बन जाते है।

यह भी पढे: पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर के उपाय :  क्रोध को शांत कैसे करें?

दसवां प्रश्न- की हुई मेहनत बेकार क्यों हो जाती है?

जब दक्षिण पूर्वी भाग मे सोया जाये तो सारा श्रम बेकार हो जाता है।

ग्यारहवाँ प्रश्न- घर में मूर्ति स्थापना कहाँ हो ?

उत्तर – इस प्रश्न का उत्तर जानना बेहद ही जरूरी है.घर मे मूर्ति स्थापना वहाँ होनी चाहिए जहां मूर्ति की पीछे ठोस दीवार हो, सामने दरवाजा हो, खड़े होकर मूर्ति की आँख चेहरे के समान्तर आये यह पूर्व पश्चिम या उत्तर दिशा की और मुँह किये हो सकती है।

ये थे पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वालों के टोटके जो उन्होने अपने चैनल पर बताये. Pandit Pradeep Mishra Ke Upaay. 

यह भी पढे: कालसर्प योग क्या होता है? कब तक रहता है और नुकसान व फायदे जाने- Pandit Pradeep Mishra Sehore Wale Upaay

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter