अटल जी के अंतिम संस्कार के समय राहुल गांधी ने किया ऐसा काम, नहीं थी किसी को ऐसी उम्मीद






                SUBSCRIBE ON YOUTUBE 



दो दिन पूर्व अटल जी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया और इस संस्कार में लगभग सभी प्रसिद्ध हस्तियां और नेतागण भी मौजूद थे. उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि अटल जी की अस्थियों को उत्तर प्रदेश की सभी नदियों में प्रवाहित किया जाएगा. जहां एक तरफ अटलजी की मौत से पूरा देश शोक मगन है वहीं राहुल गांधी ने उनके अंतिम संस्कार में एक ऐसा काम किया जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता था.




किया ऐसा काम

अटल जी की अंतिम यात्रा को देखने के लिए हजारों लोग यमुना नदी के किनारे इकट्ठा हुए थे और सभी के आंखों में आंसू थे. इस अंतिम संस्कार में शामिल होने राहुल गांधी भी पहुंचे थे लेकिन वहां पर उन्होंने एक ऐसा काम किया जिसे देखकर लोगों का गुस्सा भड़क उठा. दरअसल अंतिम संस्कार के वक्त राहुल गांधी कभी ऊपर तो कभी दाएं बाएं देख कर मुस्कुरा रहे थे और उनके चेहरे पर कोई भी शोक के भाव नहीं थे.


लोगों का फूटा गुस्सा

राहुल गांधी की यह तस्वीरें देखते-ही-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी और इन्हें देखते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि क्या हम ऐसे व्यक्ति को आने वाले समय में प्रधानमंत्री चुनना पसंद करेंगे.




क्या आपके विचार से राहुल गांधी अटल जी की अंतिम यात्रा के समय क्यों मुस्कुरा रहे थे, अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं.

Tags-hindi news,latest news,Xxx news,express view,hindi news,barmer,atal bihari vajpai,pokhran live hindi,atal ji ka antim sanskar,Breaking News,latest Story On Atal Bihari Vajpai...

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter