मां ने अपने ही सगे बेटे के साथ रचाई शादी, जानिए क्या थी ऐसी मजबूरी|Mother Married With Her Son



  


 



आज हम आपके लिए एक ऐसी घटना लेकर आए हैं जिसे सुनकर आपका रिश्तो के ऊपर से विश्वास उठ जाएगा. जो मामला आज हम आपको बताने जा रहे हैं वह कुछ लोगों की नज़र में सही हो सकता है और कुछ लोग इसको बहुत बड़ा पाप भी कह सकते हैं. तो आइए जानते हैं.

Tech Channel Ke Videos Ke Liye Click Here

मामला बिहार का

जिस घटना का आज हम जिगर कर रहे हैं वह बिहार के सीतामढ़ी जिले के एक गांव की है. जहां एक मां ने अपने ही सगे बेटे के साथ शादी करने का फैसला किया. महिला का नाम ज्योति पाठक है और उसके सगे बेटे का नाम विकास पाठक है. दरअसल ज्योति पाठक के पति का 3 वर्ष पहले देहांत हो गया था और वह बिल्कुल अकेली पड़ गई थी. गांव के लोगों की बुरी नियत उस पर थी और वे लोग उससे शादी करना चाहते थे. लेकिन ज्योति पाठक दूसरी शादी नहीं करना चाहती थी क्योंकि उसे मालूम था कि अगर उसने ऐसा किया तो उसके बेटे की जिंदगी खराब हो जाएगी.


अपनी इज्जत बचाने के लिए और बेटे की जिंदगी बचाने के लिए ज्योति पाठक ने अपने ही बेटे से शादी करने का फैसला किया. हालांकि दोनों के बीच ऐसा कोई संबंध नहीं है बस अपनी इज्जत बचाने के लिए उसने इस रिश्ते को पति पत्नी का नाम दे दिया.






Latest Tags-Hindi News,Bihar News,मां ने रचाई बेटे के साथ शादी,बिहार का मामला,मजबूरी,Mother Married With Son In Bihar, #BiharNews,Latest News Bihar,Latest Bhojpuri Songs,Bihar Ki Khabar Hindi Me,My Smart Support. 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter