मोदी सरकार के लिए आज बेहद अहम दिन है. अपने कार्यकाल का पहले अविश्वास प्रस्ताव के लिए सरकार ने तो कमर कस ही ली है साथ ही पीएम मोदी भी एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं. हालांकि राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पीएम मोदी के लिए किसी इम्तिहान से कम नहीं है. यह दिन संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में अहम रहने वाला है.
मोदी ने संसद जाने से पहले सोशल मीडिया पर अपने विचार प्रकट किए हैं. मोदी ने कहा कि 'उम्मीद है कि बिना किसी शोरगुल के कार्रवाई जारी रहेगी क्योंकि देश इस ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण बहस को देख रहा होगा.'
आपको बता दें कि सबसे पहले तेलुगु देशम पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए नोटिस दिया था. जिसे लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने स्वीकार कर लिया था. बहस के लिए आज यानि 20 जुलाई का दिन तय किया गया था. इसके पहले शिवसेना पीएम मोदी के समर्थन का एलान कर चुकी है, जबकि बाकी विपक्ष एक साथ हो गए हैं.
यहा से सब्सक्राइब करे YouTube पर