तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को कुचला, मौत

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को कुचला, मौत

बालोतरा. पचपदरा रोड पर रविवार सुबह तेज रफ्तार निजी ट्रेवल एंजेसी की बस ने गलत साइड से जाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बा
द मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा बस को जब्त किया। रविवार सुबह करीब 6:45 बजे जयपुर-सांचोर के बीच चलने वाली जाखड़ ट्रेवल्स की बस ने दूध डेयरी के सामने गलत साइड से जाकर मोटरसाइकिलको चपेट में ले लिया, इससे बाइक सवार नर्सिंगकर्मी अमराराम (52) पुत्र जगराम जाट निवासी रतेऊ हाल दूध डेयरी के सामने बालोतरा की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर उपनिरीक्षक संजना व एएसआई तामलराम मौके पर पहुंचे तथा शव को राजकीय नाहटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बस को जब्त किया। घ्पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।ाटना के संबंध में मृतक के पड़ोसी पूनमाराम बिश्नोई ने बस चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दी।

बेलगाम दौड़ती हैं निजी बसें- जयपुर , जोधपुर , झुंझूनू, बीकानेर से सांचोर के बीच चलने वाली निजी बसें आपसी प्रतिस्पर्धा के फेर मेें तेज रफ्तार में बेलगाम होकर सड़कों पर दौड़ती हैं। बावजूद इसके परिवहन विभाग व पुलिस के अधिकारी आंखोंं पर पट्टी बांधे बैठे हैं।

इधर, दें रहे सड़क सुरक्षा की जानकारी

बाड़मेर. सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह सोमवार को भगवान महावीर टाउन हाल में सुबह 10.30 बजे होगा।
जिला परिवहन अधिकारी डीडी मेघानी ने बताया कि रविवार को गुड़ामालानी क्षेत्र में परिवहन निरीक्षक शंभूलाल बलाई ने यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने का कार्य करवाया। उन्होंने आमजन से सड़क हादसों में होने वाली अकाल मौतों को रोकने के लिए यातायात नियमों की पालना करने का आग्रह किया। मेघानी ने बताया कि समापन समारोह में विभिन्न गतिविधियों, प्रतियोगिताओं के सहभागियों एवं विजेताओं, रक्तदाताओं, प्रशासनिक कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान कठपूतली एवं मैजिक शो के साथ रजनीकांत की ओर से सड़क सुरक्षा पर गाए गए गीत की सीडी का विमोचन होगा।

नहीं निकलेगी रैली
सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर सोमवार सुबह निकाली जाने वाली जागरूकता रैली को रद्द कर दिया गया है। जिला परिवहन अधिकारी के अनुसार तेज गर्मी व परीक्षाओं के चलते रैली को रद्द किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter