कोई टाइटल नहीं

देश के हर गांव में पहुंची बिजली, पीएम मोदी ने 28 अप्रैल को बताया ऐतिहासिक दिन

धोरीमना मीडिया -: अशोक कुमार विश्नोई
०आखिरकार देश की सभी गांवों में अब बिजली पहुंच गई है। राष्ट्रीय पावर ग्रिड पर लाया जाने वाला अंतिम गांव मणिपुर के सेनापति जिले का लीसांग गांव था। शनिवार शाम को यहां भी बिजली पहुंच गई। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस पर खुशी जाहिर करते हुए 28 अप्रैल को ऐतिहासिक दिन बताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, '28 अप्रैल 2018 को भारत की विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक दिन के रूप में याद किया जाएगा। कल, हमने एक प्रतिबद्धता पूरी की जिसके कारण कई भारतीयों के जीवन हमेशा के लिए परिवर्तित हो जाएंगे! मुझे खुशी है कि भारत के हर गांव में बिजली की पहुंच है।

'पीएम मोदी ने एक और ट्वीट में कहा, 'मणिपुर के लीसांग जैसे पूरे भारत के हजारों अन्य गांवों को सशक्त बनाया गया है!' पीएम ने कहा, 'मैं उन लोगों के प्रयासों को सलाम करता हूं, जिन्होंने अथक रूप से जमीन पर काम किया है। अधिकारियों, तकनीकी कर्मचारियों और अन्य सभी लोगों की टीम ने एक शक्तिशाली भारत के सपने को वास्तविकता बनाने के लिए काम किया। पीएम मोदी ने लाल किले से 1000 दिन में बाकी बचे 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाने का संकल्प लिया था।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी इस खबर के माध्यम से कांग्रेस पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा, 'आज पूरा देश हर गांव में बिजली का जश्न मना रहा है, जबकि कांग्रेस एक परिवार के हाथ से सत्ता के जाने का शोक कर रही है।'

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter