पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में जनप्रतिनिधि से अधिकारी ज्यादा पूर्व बैठक की अनुमोदन की नहीं हुई पालना, राजस्व विभाग की लापरवाही आई सामने

पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में जनप्रतिनिधि से अधिकारी ज्यादा

पूर्व बैठक की अनुमोदन की नहीं हुई पालना, राजस्व विभाग की लापरवाही आई सामने


#धोरीमन्ना मीडिया  नेटवर्क।।
पंचायत समिति के सभागार में शुक्रवार को आयोजित पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में 28 सरपंचो की जगह महज आठ सरपंच ही मौजूद रहे तथा अन्य जनप्रतिनिधि एक भी नजर नहीं आए। वहीं, महिला सरपंच की जगह सरपंच पति एवं पुत्र नजर आए। बैठक संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई की मुख्य अतिथ्य व पंचायत समिति के प्रधान ताजाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पानी एवं बिजली का मुद्दे छाए रहे।
लूखु ग्राम पंचायत के राप्रावि जाखड़ो की ढाणी स्कूल की भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग पूर्व बैठक में की गई थी। इसको प्रस्ताव में लेकर तहसीलदार को अतिक्रमण हटवाने की बात कहीं थी, लेकिन राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। उक्त मुद्दा इस बैठक में भी सरपंच मोटाराम गुरलिया ने उठाया तो तहसीलदार कैलाशचन्द गहलोत ने कहा कुछ दिन पूर्व चिन्हित किया है तथा अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। इस पर लूखु सरपंच ने कहा स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण के संबंध में राजस्व विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके ही नहीं पहुंचा तो चिन्हित कैसे हो गया। इसके बाद तहसीलदार जवाब नहीं दे पाए।
 इस दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष एवं नेड़ीनाडी सरपंच जगदीश ढाका ने पेयजल जलापूर्ति सुचारु रखने की मांग की। ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी डाॅ विष्णुराम विश्नोई ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओ की जानकारी दी। प्रधान ताजाराम चौधरी ने बैठक में सभी जनप्रतिनिधियो को आवश्यक रूप से भाग लेने को कहा तथा विकास अधिकारी नरेन्द्र सोऊ ने बताया कि आज शनिवार से धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी पंचायत समिति का द्वियांगो लिए कृत्रिम उपक्रम का विशेष संयुक्त शिविर पंचायत समिति परिसर में आयोजित होगा। इसमें जनप्रतिनिधियो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में द्वियांगो को शिविर में भाग लेने की अपील की बात कहीं। उन्होंने जीपीडीपी योजना 2018-19 में प्रस्ताव को उद्बोधन करवाने की बात कहीं तथा मनरेगा के कार्यो का पठन किया। वहीं पंचायतीराज की विकास कार्य  योजना की भी जानकारी दी। बैठक में उपप्रधान जयरामाराम कुलदीप, डबोई सरपंच दिनेश विश्नोई, भीमथल सरपंच मूलीदेवी ढाका, राणासर सरपंच सदराम विश्नोई, जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता कैलाश मीणा समेत सभी विभागो के अधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter