सीमा जन कल्याण समिति द्वारा विचार गौष्ठी आयोजित

Newsletter

सीमा जन कल्याण समिति द्वारा विचार गौष्ठी आयोजित

बाड़मेर, सीमा जन कल्यण समिति बाड़मेर के बैनर तले शुक्रवार 27 अप्रैल को सायं 5 बजे स्थानीय मधुकर भवन मेंआधुनिक लदाख के निर्माता बौद्ध सन्त पूर्व सासंद व मंगोलिया के पूर्व राजपूत उन्नीसवें कुषेक बकुला जी के जन्मशताब्दी के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकमदास सुखपाल व मुख्य अतिथि चूनाराम विष्नोई रिटायर्ड आरएएस अधिकारी व मुख्य वक्ता वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बाड़मेर विभाग के विभाग प्रचारक श्यामसिंह थे। गोष्ठी मे मुख्य वक्ता द्वारा बौद्ध सन्त के राष्ट्र निर्माण के कार्य में योगदान पर विचार व्यक्त किये गये। बौद्ध सन्त के जीवन पर अधिवक्ता अम्बालाल जोशी द्वारा प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम में मंच संचालन सीमा जन कल्याण समिति के जिला सम्पर्क आयाम प्रमुख तनसिंह सोढा द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने