जोधपुर: बिश्नोई समाज पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर अभिनेत्री कनिका पर मुकदमा दर्ज

अभिनेत्री कनिका फाइल फोटो


बाप/लोहावट/जोधपुर: वन्यजीवों के लिए अपनी शहादत देने वाले बिश्नोई समाज को एक टीवी डिबेट में अभिनेत्री कनिका द्वारा बिना कोई तथ्यों और जानकारी शिकार करने वाला और मांसाहारी करार देने पर अभिनेत्री के खिलाफ पुलिस थाना लोहावट और बाप सहित अन्य जगहों पर बिश्नोई समाज द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया।

शान्ति प्रिय जुलुस निकालते हुए बिश्नोई समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस तरह की टिप्पणी करके अभिनेत्री कनिका ने हमारी धार्मिक आस्था पर गहरी और अक्षय चोट की हैं इसलिये उसके खिलाफ हमने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं।

इस दौरान गुरूजी बलदेवान्दजी महाराजी, मुख्य शिवप्रकाश जी ढाका पत्रकार, जैतारामजी जगुवाणी बिश्नोई ,लाधुरामजी ढाका ,भारीरथ खीचड़ दौलाणी, (रामकुमार खीचड़,भावी संरपच मुलराज) सुरेश दौलाणी खीचड़ ,सहीरामजी खीचड़ भेड़, सगतारामजी धिराणी, ओमप्रकाश सबलाणी, हेतराम खीचड़ युवा लिडर ,पारसमल, भजनाराम, सुरेश जगुवाणी, ओमप्रकाश राव, देवा ढाका ,विकास जगुवाणी ,ओमप्रकाश उदाणी, रघुनाथ जी ऐचरा, प्रकाश, विकास, वकील साब और अजय अजाणी सहित काफी युवा मौजुद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter