अभिनेत्री कनिका फाइल फोटो
शान्ति प्रिय जुलुस निकालते हुए बिश्नोई समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस तरह की टिप्पणी करके अभिनेत्री कनिका ने हमारी धार्मिक आस्था पर गहरी और अक्षय चोट की हैं इसलिये उसके खिलाफ हमने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं।
इस दौरान गुरूजी बलदेवान्दजी महाराजी, मुख्य शिवप्रकाश जी ढाका पत्रकार, जैतारामजी जगुवाणी बिश्नोई ,लाधुरामजी ढाका ,भारीरथ खीचड़ दौलाणी, (रामकुमार खीचड़,भावी संरपच मुलराज) सुरेश दौलाणी खीचड़ ,सहीरामजी खीचड़ भेड़, सगतारामजी धिराणी, ओमप्रकाश सबलाणी, हेतराम खीचड़ युवा लिडर ,पारसमल, भजनाराम, सुरेश जगुवाणी, ओमप्रकाश राव, देवा ढाका ,विकास जगुवाणी ,ओमप्रकाश उदाणी, रघुनाथ जी ऐचरा, प्रकाश, विकास, वकील साब और अजय अजाणी सहित काफी युवा मौजुद थे।
Tags:
जोधपुर