धोरीमना-आवारा पशुओं की धरपकड़ शुरू




धोरीमन्ना|उपखण्ड मुख्यलय पर बाजार में घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। विकास अधिकारी नरेंद्र साउ की पहल द्वारा बाड़मेर से नगरपालिका आवारा पशुओं के पकड़ने वाले पिंजरा मंगवा कर गौमाता को सुरक्षित गौशाला में पहुचाने के लिए व्यवस्था की गई। इसके तहत 120  से अधिक आवारा पशुओं की धरपकड़ की है। पंचायत ने एक निगरानी दस्ता भी बनाया है जो कि धोरीमन्ना बाजार व सड़क के किनारे घूमते आवारा पशुओं की निगरानी करेगा और तुरंत ही उनकी धरपकड़ की जाएगी। धोरीमना सरपंच प्रतनिधि बबलू विश्नोई व्  ग्राम विकास अधिकारी भवरसिंह द्वारा प्रात काल से ही अपनी टीम के साथ पूरे दिन कड़ी मेहनत और दौड़ भाग करके बाजार से गौवंश को इक्कठा करके समिति परिसर में बांध कर उनको धोरीमन्ना के निकटवर्ती  नेड़ी नाडी ग्राम पंचायत में श्री आलम गोशाला में पहुंचाने हेतु व्यवस्था की गई। गौशाला के व्यवस्थापक चुतर सिंह ने बताया कि धोरीमन्ना में आवरो पशुओ को पकड़ा गया हैं और उनके लिए चारे पानी की व्यवस्था सरपंच जन प्रतिनिधि बबलू तेतरवाल की ओर से की गई हैं।इस मौके पर उप संरपच जगदीश प्रसाद सोनी,समाज सेवी पदम गौसाई,ग्राम विकास अधिकारी खेमसिंह खीचड़,एमाईसी मेनेजर भागीरथ ढाका का सहयोग रहा।

धोरीमना मीडिया ब्यूरो
काॅपी पेस्ट साभार- धोरीमना टैगलाइन नेटवर्क 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter