आंगनवाड़ी सेक्टर की बैठक आयोजित


अरणियाली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनो की सेक्टर बैठक शनिवार को आयोजित हुई। बैठक में गुड़ामालानी परियोजना के हरीराम जाणी ने महिलाओ को आगामी अक्षय तृतीया पर ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले बाल विवाह रोकथाम हेतू दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा सभी महिलाए सतर्क रहकर अपने आंगनवाड़ी परिक्षेत्र में बाल विवाह नहीं करने की बात कहे। वहीं, अगर कहीं बाल विवाह होने की सूचना मिलती है तो तुरंत प्रशासनिक अधिकारियो को सूचित करावें। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र को सही समय पर आईसीडीएस की सभी गतिविधियो को संचालित करने की हिदायत दी। इस दौरान संतोष शर्मा, प्यारी विश्नोई मोहनी विश्नोई, जेतीदेवी चौधरी व भगीदेवी विश्नोई समेत कई कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter