अरणियाली-आशीर्वाद अभिनन्दन समारोह हुआ आयोजित


अरणियाली.राआउमावि. अरणियाली मे 12वीं के छात्र छात्राओ का आशीर्वाद व पूर्व छात्रो का अभिनन्दन समारोह आयोजित हुआ| जिसमे सरस्वती वंदना छात्रो द्वारा प्रस्तुति दी गई| विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व विद्यार्थियो को समय का ध्यान रखकर मन लगाकर अध्ययन करने की शिक्षा दी गई| मुख्य अतिथि नवलाराम चौधरी ने कहा कि छात्र जीवन मे अनुशासन रखते हुए मन लगाकर स्व अध्ययन करे| अध्यापक जगरामजी ने कहा कि अनुशासन व गुरुजनो के सुझावो को अपनाकर जीवन उज्ज्वल बनाए| कार्यक्रम मे अन्य वक्ताओ ने भी संबोधन दिया|इस दौरान आरपीएससी सैकेण्ड ग्रेड भर्ती मे चयनित पूर्व छात्र शंकरलाल, मोहनलाल,हापुराम,पांचाराम,प्रकाश विश्नोई,सोनाराम,जयकिशन को सम्मानित किया गया. कक्षा 12 के छात्रो द्वारा विद्यालय को वाटर प्यूरीफाइड मशीन प्रदान की| इस दौरान शिक्षक चन्दनराम सैन,मोहनलाल मांजु,मोहनलाल सियाक,सदरामजी,भागीरथ ढाका व अन्य शिक्षक और छात्र मौजूद रहे|कार्यक्रम का संचालन मुफ्तलाल विश्नोई ने किया. आशीर्वाद समारोह कल अरणियाली कस्बे मे स्थित नवीन शिक्षण संस्थान 12वीं कक्षा आशीर्वाद समारोह बुधवार को आयोजित होगा जिसमे 12वीं कक्षा के छात्रो को विदाई दी जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter