आशीर्वाद समारोह का आयोजन छात्रो को दी भावभीनी विदाई



अरणियाली.ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित नवीन बाल विद्यापीठ के 12वीं कक्षा के छात्र -छात्राओ के विदाई समारोह का आयोजन बाबुलाल जान्दू के आतिथ्य मे बुधवार को हुआ| कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व अतिथियों के स्वागत के साथ हुई| विदाई समारोह मे 12वीं के विद्यार्थियों को मोली बांधकर व मुह मीठाकर विदाई दी| विदाई समारोह मे प्रकाश विश्नोई ने छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि अपने को कमजोर न समझकर व लक्ष्य साधकर प्रयास करे| बाबुलाल जान्दु ने व्यक्तिगत अनुभवो के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल करने का सन्देश दिया|
 धन्नाराम भदरु एबीइईओ गुडामालानी ने जीवन में गुरु के मार्गदर्शन को अपनाकर सफलता के पथ पर चले तथा रोचक कहानियां सुनाकर बच्चो का मार्गदर्शन किया|
इस दौरान ओमप्रकाश जाणी,भागीरथ गोसाई,डॉ.विष्णुराम विश्नोई, करनाराम विश्नोई ने छात्रो को सम्बोधित किया| कार्यक्रम मे सरकारी सेवा मे नवचयनित प्रतिभाओ का सम्मान हुआ| स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य आसुसिंह खिचड ने अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा मंच संचालन राजुराम सियाक ने किया| इस दौरान मोहनलाल मांजू,भाखराराम कडवासरा,विद्यालय के व्यवस्थापक भजनलाल गोदारा,हुकमाराम जांगु आदि मौजूद रहे|

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter