धोरीमन्ना बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र के नवातला राठौड़ान ग्राम पंचायत के ढाको का तला राजस्व गांव में बुधवार अलसुबह पैंथर ने एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगाराम पुत्र लूम्बाराम जाति जाट बुधवार अलसुबह घर से रवाना होकर दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए गांव में ही चल रहे एक कमठे पर जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रहे पैंथर ने उस पर अचानक हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर घायल हो गया। घायल युवक को धोरीमन्ना के एक निजी अस्पताल में लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
ग्रामीणो सहित आस-पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। मंगलवार को पैंथर सांचौर क्षेत्र से धोरीमन्ना के डबोई ग्राम पंचायत के झाखरड़ा खरड़ में घुसने की सूचना मिली थी। लेकिन सूचना के बाद भी वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है है।