सिवाना- बाड़मेर जिले के सिवाना क्षेत्र के पादरु गांव में दिनदहाड़े मकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोर ने करीब ₹500000 रुपयों पर अपना हाथ साफ कर लिया था जिस पर इच्छुक लाल पुत्र हस्तीमल जैन ने पादरू थाना में रिपोर्ट पेश की थी
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला के निर्देशानुसार कैलाश दान रत्नू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व राजेश को माथुर के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई थी। इस विशेष टीम ने वीडियो फुटेज के आधार पर संदिग्ध प्रवीण कुमार पुत्र कुंदनमल जाति जैन उम्र 37 वर्ष निवासी उम्मेदाबाद पुलिस थाना कोतवाली जालौर पाया गया। पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को उसके रहवासी घर से दस्तयाब कर पूछताछ की। जिसमें आरोपी प्रवीण कुमार ने इस चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी नकबजन है। जो दिन के समय में रहवासीय मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।
Tags:
सिवाना