चिलत नवमी के अवसर पर चैनपूरा धोरा रात्रिजागरण का आयोजन
![]() |
जागरण सुनते श्रद्धालु |
धोरीमना मीडिया...
भागीरथ विश्नोई।धोरीमना.क्षेत्र के चैनपूरा मे शनिवार को रात्रि कालीन जागरण का आयोजन हुआ जिसमे संत राजूरामजी महाराज ने कंचन वाली काया ए... आदमी मुसाफिर है....सहित भजनों के साथ साथ कई साखियो की प्रस्तुति दी।
इस जाम्भाणी जागरण मे संतोष सिंवर,अशोक पंडित सहित कई कलाकारो ने अपनी प्रस्तुतियों से मौजूद श्रद्धालुओ को झूमने को मजबूर कर दिया।
इस दौरान कई ग्रामीण एवँ श्रद्धालु मौजूद रहे।
आज होगा मेले का आयोजन...
चिलत नवमी के अवसर पर रविवार सुबह मेले एवं हवन का आयोजन होगा जिसमे सैकङो ग्रामीण मौजूद रहेगे।
पर्यावरण प्रेमी करेगे पौधारोपण...
पर्यावरण संरक्षण के लिए बजरंग दल कार्यकर्ता एवं पर्यावरण प्रेमी रामजीवन जाणी के नेतृत्व मे पौधारोपण होगा।
Tags:
धोरीमना