चोरों की नजर ...रात को घरों पर, दिन में मोटरसाइकिलो पर,

फाइल फोटो



धोरीमना मीडिया नेटवर्क।।
धोरीमना. उपखण्ड मुख्यालय पर बाइक चोरों ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। प्रतिदिन स्थान बदल-बदल कर बाइक चोरी कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।  शहर से अलग अलग जगहों पर घर या कार्यालय के सामने से बाइक की चोरी कर ली गई। जोगाराम  पुत्र गोवर्धन जाति जाट निवासी धोरीमन्ना कार्यालय जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड धोरीमन्ना ने बताया की शुक्रवार को शाम 4:00 बजे मेरे रिश्तेदार की मोटरसाइकिल यूनिकोन, बिजली का कैश बैंक में जमा करने गया वापस आकर मोटरसाइकिल विद्युत विभाग कार्यालय के आगे खड़ी कर दी। विभाग के कार्य में व्यस्त हो गया। जब शाम को 6:00 बजे वापस घर जाने के लिए बाहर आया तो बाइक वहां से गायब थी।

शुक्रवार की रात में चोरों ने रमेश पुत्र जगदीश जाति सुनार निवासी धोरीमन्ना ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने मेरे घर में घुसकर ताले तोड़कर अलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखे रोकड़ पैसे 2000, चांदी की बटी, एक सोने की अंगूठी वजन करीबन 4 ग्राम,1 नाक बाली 1 500 मिलीग्राम, एक फ्रिज,  एक मिक्सी, होम थिएटर, 2 जोड़ी पायजेब चांदी की वजन ढाई सौ ग्राम चुरा ले गए।

 शुक्रवार को घटना की जानकारी होने पर भुक्तभोगियों के होश उड़ गए। पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

 पुलिस को इस रात में चोरों ने भी चुनौती दी। अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं। हैरानी की बात तो यह है कि चोरी की घटनाएं तो बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस उनका खुलासा करने में कामयाब होती नजर नहीं आ रही है।

इनका कहना-
रात में हो रही चोरियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने नया प्लान तैयार किया है। इसके तहत शहर में एक रात में तीन टीमें शहर में अलग स्थानों पर गश्त करेंगी।
सुरेश सारण, धोरीमन्ना थानाधिकारी

रिपोर्ट साभार:- धोरीमना टेगलाइन नेटवर्क

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter