धोरीमना|पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अरणियाली मे स्वच्छ भारत अभियान दम तोडता नजर आ रहा है. कस्बे की सडको पर जगह-जगह कचरे के ढेर लगे नजर आ रहे है. कस्बे मे न तो कोई सफाई कर्मी आता है और नही नियमित सफाई होती है. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन ग्राम पंचायत के नुमाइंदे झाडू उठाकर और फोटो खिचवा कर चले जाते है लेकिन कस्बे की गंदगी और कचरे के ढेरो पर कोई ध्यान नही दिया जाता. कचरे के ढेर के पास मे दुकाने और रहवासी मकान होने के कारण लोगो मे बिमारीयों होने की आशंका रहती है वहीं प्लास्टिक कचरे से आवारा गौवंश भी कालग्रास बन रहे है.
Tags:
अरणियाली