धोरीमन्ना.स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित सरस्वती मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर आयोजित नानी बाई का मायरा कथा का आगाज आज विशाल शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ शोभायात्रा में आगे मंगल कलश लिए हुए महिलाएं एवं पीछे आदर्श शिक्षण संस्थान के बालको द्वारा बैंड वादन एवम ट्रेक्टर ट्रॉलियों में सजी झांकिया उसके बाद रथ पर सवार पूज्य संत राजारामजी महाराज, संत कृपारामजी महाराज, बाल संत बांकेबिहारीजी महाराज सवार थे शोभायात्रा सरस्वती विद्यालय से रवाना होकर नया बाजार, चार रास्ता होते हुए मुख्य बाजार से कथा स्थल पर पहुंची विशाल शोभायात्रा के दौरान भक्तो की उमड़ी भीड़ ने संतो पर फूल वर्षा कर जगह जगह स्वागत किया।