गुड़ामालानी- बाड़मेर जिले के गुडामालानी में लगातार अवैध बजरी खनन के मामले सामने आ रहे है। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन अब सख्त नज़र आ रहा है।
आज रविवार सवेरे करीब 7:00 बजे गुडामालानी तहसीलदार ने अवैध बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बजरी से भरे तीन ट्रकों को जप्त किया तथा तीनों ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए।
गुडामालानी तहसीलदार बद्री नारायण विश्नोई ने बताया कि आज सवेरे 7:00 बजे करीब रीट परीक्षा की ड्यूटी पर बाड़मेर जा रहा था। इस दौरान नीमड़ी फांटा की तरफ से मोखावा की ओर बजरी से भरे हुए ट्रक जा रहे थे। जिन्हें रुकवा कर पूछताछ की गई। बजरी सायला से लाई जा रही थी तथा मोखावा की तरफ ले जाई जा रही थी। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक रामनिवास सूंडा भी साथ में मौजूद थे। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बजरी से भरे ट्रकों को जप्त किया गया। वहीं ट्रकों के चालक मनोहरसिंह पुत्र कल्याणसिंह जाति राजपूत, सवाईसिंह पुत्र जगतसिंह जाति राजपूत, अमराराम पुत्र धर्माराम जाति भील को गिरफ्तार किया गया। इस मामले मे गुडामालानी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। तहसीलदार बद्रीनारायण विश्नोई ने बताया कि आगे भी बजरी माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।