दर्दनाक सड़क हादसा-होथीगांव मेले में जा रहे मोटरसाईकिल सवार बस से भिड़े, 1 की मौत 3 गंभीर घायल


चितलवाना क्षेत्र के ठेलिया सरहद में दर्दनाक सड़क हादसे में 1 की मौत हो गई जबकि 3 जने गंभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार 4 युवक एक बाईक पर सवार होकर होथीगांव मेले में दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान ठेलियां गांव के पास अचानक सड़क पर गोलाई में होथीगांव से चितलवाना की और आ रही बस में मोटरसाईकिल सवार गिर गए। जिससे 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई व 3 जने गंभीर घायल हो गए। सूचना पर चितलवाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं मृतक का शव स्थानीय मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस के अनुसार मृतक माखूपुरा निवासी बताया जा रहा है। लापरवाही ने ले ली जान ठेलिया सरहद में हुआ सड़क हादसा दर्दनाक था। लेकिन हादसा मोटरसाईकिल पर सवार युवाओं की लापरवाही की वजह से हुआ। सड़क मार्ग सिंगल होने के बाद भी तेज गति व दुपहिया वाहन पर 4 जने सवार थे। ऐसे में लापरवाही इतनी भारी पड़ी की एक 1 युवक को अपनी जान गवानी पड़ी एवं 3 जने मौत व जिदंगी की जंग लड़ रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter