ब्लूटूथ से नकल कर रहा सांचौर का मुन्नाभाई अलवर में गिरफ्तार


अलवर. जिले में रविवार को राजस्थान मेें राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET-2017) के दौरान जिला प्रशासन की और से नकल रोकने के लिए किये गए इंतजाम को एक परीक्षार्थी ने फिर विफल साबित कर दिया है। पुलिस ने परीक्षा के दौरान बहरोड के पीजी कॉलेज में ब्ल्यूटूथ से नकल करते हुए परीक्षार्थी रूगनाथ पुत्र चोखाराम बिश्नोई निवासी दाता सांचोर को पकड़ा है इससे पूछताछ की जा रही है। इस परीक्षार्थी के कान में ब्लूटूथ फंस जाने के बाद डॉक्टरों को बुलाया गया गिरोह के सदस्यों के द्वारा प्रश्नों का जवाब ब्लूटूथ के जरिए दिया जा रहा था। इस गैंग के लोगों की लोकेशन के आधार पर पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है। गिरोह के कितने लोगों को नकल कराई जा रही थी। इस सूचना के बाद बहरोड डीएसपी जनेश सिंह तवंर और तहसीलदार सहित पुलिस और फ्लाइंग की टीम कॉलेज पंहुची और मामले की जानकारी ली। पुलिस के अधिकारी युवक से पूछताछ कर रहें है। अंडरवियर में डिवाइस व कान में था ब्लूटूथ युवक के अंडरवियर में डिवाइस व कान के अंदर ब्लूटूथ पाई गई। चिकित्सक टीम युवक के कान से ब्लूटूथ निकालने का प्रयास कर रही है। युवक उस समय पकड़ में आया जब बार बार गर्दन व कान हिला रहा था। सूचना पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले में युवक के पास से नकल करने में प्रयोग किए उपकरण जब्त कर मामला दर्ज किया है। प्रशासन अभी पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter