धोरीमन्ना | आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक स्कूल में 14 फरवरी से 17 फरवरी तक होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव तथा नानी बाई का मायरा के लिए प्रचार-प्रसार शुरु किया गया। कार्यक्रम को लेकर निमंत्रण पत्र व पीले चावल बांटे गए। निमंत्रण पत्र व पीले चावल के लिए दो दलों का गठन किया गया। एक दल ने लोहारवा, भीमथल रामजी का गोल, चैनपुरा व अरणियाली में प्रचार-प्रसार किया गया। दूसरे दल ने धोरीमन्ना नगर में प्रचार-प्रसार किया। सुरेश गीगल, राजेंद्र मालू, भीमराज सोनी, केशाराम सुथार, चेतनानंद बोहरा, किशनाराम गोदारा, दीपक शर्मा, राणुलाल, बंशीलाल, पाबूराम, धर्मेंद्र आदि ने सहयोग किया।