
बाड़मेर. डोडा- पोस्त तस्करों की आपसी रंजिश व बदले की नियत के चलते बड़े घटनाक्रम में मंगलवार को दिनदहाड़े जोधपुर शहर से एक युवक का अपहरण कर लिया गया। आरोपित उसे लाठियों से पीट-पीट कर अधमरा करने के बाद बाड़मेर के कवास में हाईवे के पास फेंक गए। यहां स्थानीय लोगों की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपहरण की सूचना पर जोधपुर व बाड़मेर जिले में दोपहर करीब एक बजे नाकाबंदी करवाई गई। इसके बावजूद तस्कर हाथ नहीं लगे।
पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि जोधपुर के प्रतापनगर से आरोपित खरथाराम गोदारा की गैंग ने हरीश जाखड़ पुत्र टीकूराम का अपहरण किया। इसके बाद मारपीट कर कवास के पास सड़क पर फेंक फरार हो गए। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। आरोपितों की तलाश में बाड़मेर व जोधपुर पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। मामला जोधपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र का है।
यह था मामला
तस्करों के बीच आपसी लेन-देन के विवाद में बीस दिन पहले नागाणा थाना क्षेत्र के गोदारों की ढाणी में फायरिंग कर घर के आगे खड़े 3 वाहनों में तोड़-फोड़ की गई थी, वहीं एक वाहन को आग के हवाले कर दिया था। इससे गुस्साए तस्कर खरथाराम की गैंग ने जोधपुर से उमेश बेनीवाल पुत्र जांवताराम, हरीश जाखड़ व जूंजाराम बेनीवाल के अपहरण का प्रयास किया। लेकिन दो जने भाग गए और हरीश गैंग के हत्थे चढ़ गया। आरोपितों ने उसके साथ मारपीट कर कवास में हाईवे पर फेंक दिया।
बना लिए अलग-अलग गिरोह
जिले भर में डोडा- पोस्त के अवैध कारोबार में लिप्त तस्करों के बीच गत माह सोशल मीडिया पर विवाद हो गया था। इसके बाद तस्कर भगाराम कूकणा मालपुरा, खरथाराम गोदारा माडपुरा व भैराराम बेनीवाल सोडियार ने अपने-अपने गिरोह बना बदला लेने की नियत से फायरिंग व मारपीट की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था। इसी के चलते मंगलवार को अपहरण की वारदात हुई।