सरस्वती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं नानी बाई मायरे का आयोजन
.

धोरीमन्ना.जो लोग भगवान पर भरोसा नहीं करके दुसंगति में जीवन यापन करते है, उनका कल्याण संभव नहीं है यह कहना है संत राजाराम महाराज का।
उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में विद्या भारती के तत्वावधान में चल रही मां सरस्वती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं नानी बाई मायरे की कथा का आयोजन हो रहा है। गुरुवार को कथा के दूसरे दिन संत राजाराम महाराज के सानिध्य में कथावाचक बाल संत बांकेबिहारी ने सुमधुर संगीतमय कथा सुनाते हुए भक्त नरसी की दोहिति का विवाह एवं श्रीरंग द्वारा मायरे की पत्रिका लिखवाना, बूढ़े ब्राह्मण कोकिल्या द्वारा पत्रिका लेकर जूनागढ़ जाना आदि प्रसंग सुनाए। वहीं, भक्त नरसी मेहता द्वारा अपनी टूटी फूटी गाड़ी लेकर चलने, रास्ते में गाड़ी बिखर जाने पर भगवान के साथ नगर अंजार पहुंचने वहां पर अपने समधि श्रीरंग द्वारा किए गए अपमान की कथा कही।
कथा के दौरान विद्या भारती के जोधपुर सेवा प्रमुख रूद्र कुमार शर्मा ने कहा धन को धर्म के लिए खर्च करना चाहिए। उन्होंने महाराणा प्रताप की जीवनी के बारे में बताया।
इस दौरान आदर्श विद्या समिति के बाड़मेर जिला सचिव पूनमचंद पालीवाल, समिति के सह मंत्री कृष्ण कुमार माहेश्वरी, शोभाला दर्शान के महंत सीताराम शास्त्री, राजेन्द्र कुमार मालू, सुरेशकुमार गीगल, नेमीचन्द बोहरा, भाजपा मण्डल प्रवक्ता केशाराम सुथार, चेतनानंद बोहरा, जबराराम, कल्याणसिंह राठौड़, किशनाराम गोदारा व गायत्री शक्तिपीठ व्यवस्थापक बंशीधर गीगल समेत सैकड़ो भक्तगण मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन स्वरूप कुमार जैन ने किया।
केन्द्रीय राज्य कृषि मंत्री शेखावत कल धोरीमन्ना आएंगे :
शुक्रवार को केन्द्रीय राज्य कृषि मंत्री एवं जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत उपखण्ड मुख्यालय वाले कस्बे में आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में विद्या भारती के सहयोग से चल रही नानी बाई मायरे की कथा एवं सरस्वती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भक्तगणो को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करेंगे।गजेन्द्रसिंह शेखावत के केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार धोरीमन्ना पहुंचने पर भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शेखावत का स्वागत करेंगे
This post is not our written.
Its respected owner
Dhorimana Tagline Network's post