
धोरीमना मीडिया नेटवर्क।।
धोरीमना।प्रधान ताजा राम चौधरी व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कुलदीप आज गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे प्रधान चौधरी ने आज उड़ासर गुडामालानी आलपुरा रोली बांटा रामजी का गोल सड़ा पायला खुडाला भटाला सहित दर्जनों गांव के दौरे पर रहे पायला गांव में आयोजित सरपंच तेजसिंह के भतीज के निधन पर आयोजित शोकसभा में भाग लिया वह परिवार को सांत्वना दी प्रधान चौधरी के साथ धोरीमन्ना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कुलदीप किसान नेता पूर्व सरपंच नाथाराम सारण युवा नेता श्याम भादु उड़ासर साथ रहे इस दौरान प्रधान चौधरी ने बारिश से गुडामालानी के नेहड़ क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क कटा होने के कारण PWD के अधिकारियों को दूरभाष पर बात करके उनको तुरंत रास्ता शुरू करवाने की मांग रखी प्रधान चौधरी उडासर में सिरदाराराम भाम्भू के माताजी के निधन पर शोकसभा में शरीक हुए।।
Tags:
धोरीमना