मलेरिया रोकथाम टीम को हरी झंडी दिखाते कलेक्टर नकाते
धोरीमना मीडिया नेटवर्क।
धोरीमना।प्रधान ताजाराम चौधरी ने आज बाड़मेर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते से मुलाकात कर डीडीटी पाउडर के छिड़काव करने को लेकर चौधरी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पानी भराव इलाको में डीडीटी छिड़काव करने की मांग रखी। प्रधान चौधरी ने आज धोरीमन्ना उपखंड मुख्यालय के सामने जिला कलेक्टर के बाड़मेर जाते वक्त उपखंड मुख्यालय के सामने गाड़ी रुकवाकर इलाके में कई रोग फेल चुके हैं। जैसे मलेरिया डेंगू उल्टी दस्त बुखार व विभिन्न प्रकार की अन्य बिमारी फैलने की आशंका है। इसलिए इलाके में जल्द से जल्द डीडीटी पाउडर का छिड़काव कराकर आमजन को राहत पहुंचाने की बात कही जिला कलेक्टर को बताया पंचायत समिति के कई गांव बाढ़ की हालत से ऊभरे नहीं है। कई घरों में चार-चार फीट तक पानी भरा हुआ है। और आसपास के इलाकों में मच्छरों की तादाद बहुत ज्यादा है जिससे विभिन्न प्रकार के रोग फैलने की आशंका जताई तो जिला कलेक्टर ने प्रधान को आश्वस्त किया जल्द से जल्द डीडीटी पाउडर का छिड़काव करायेंगे।