भागीरथ ढाका@धोरीमना
धोरीमना मीडिया नेटवर्क।।
एक ओर राज्य सरकार जनता को नशा मुक्ति का पाठ पढा रही है वही दूसरी तरफ सरकारी स्कूल मे आपत्तिजनक गाने पर नृत्य हो रहा है जो शराब को बढावा देता है।
यह वीडियो भारते की बेरी खारी सीनियर सेकंडरी स्कूल का बताया जा रहा है।
वीडियो सोशियल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद लोगो ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
लोगो ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गाने और भी मिल सकते थे शराब पीने को बढावा देने वाले गाने पर डांस होना सही नही है।