धोरीमन्ना मीडिया नेटवर्क।।
धोरीमन्ना.थानाप्रभारी के पद पर मंगलवार को पुलिस निरीक्षक राणीदान ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला द्वारा जारी तबादला सूची में पुलिस लाइन बाड़मेर से सीआई राणीदान को धोरीमन्ना थानाधिकारी बनाया गया मंगलवार को सीआई राणीदान ने धोरीमन्ना थानाप्रभारी का पदभार ग्रहण कर लिया है इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन में विश्वास एवम अपराधियो में भय बनाते हुए कानून व शांति कायम रहेगी।
Tags:
धोरीमना