लोकदेवता आलम बाबा के मेले में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़


       
            
पुखराज शर्मा धोरीमन्ना। राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित धोरीमन्ना पंचायत समिति में आलम बाबा के मेले में बुधवार को भक्तों की भारी भीड़ नजर आयी। पंचायत समिति धोरीमन्ना में ये एक ऐसा मन्दिर है जो पिछले 27 वर्षों से क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान में स्थित है। आलम बाबा पर भक्त आस्था-भाव रखकर हर वर्ष के भादवा महीने में बाबा रामदेव की बीज पर मन्दिर में पूजा-पाठ करते है। इसी तरह हर वर्ष की भाँति बुधवार को रामदेव बाबा की बीज पर सुबह से क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान में स्थित आलम बाबा के मेले में भक्तों का जन सैलाब नजर आया। मन्दिर के पुजारी हनुमान राम ने बताया कि, यह मन्दिर पिछले 27 वर्षों से हाई स्कूल मैदान में ही स्थित है और कई वर्षों से हर वर्ष रामदेव बाबा की बीज पर यहाँ मेला आयोजित होता है जहाँ सैकड़ो श्रदालु दर्शन के लिए इस मंदिर परिसर में आते है। इस मेले में भक्त मेला शुरू होने से पहले ही बाबा के दर्शन करने के लिए लम्बी-लम्बी कतारों में लग जाते है। उन्होंने बताया कि, हमारा पूरा परिवार यहाँ 37 पीढ़ियों से पूजा करते आ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter