धोरीमना-खेल को खेल की भावना से खेले-चौधरी



धोरीमना मीडिया नेटवर्क धोरीमना।ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय धोरीमन्ना के तत्वाधान में 61वी वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता  का शुभारंभ भीमथल के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सनावड़ा कला मे  पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के मुख्य अतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता धोरीमना प्रधान ताजा राम चौधरी ने की समारोह में विशिष्ट अतिथि कुवर सुरेंद्र सिंह अति विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कुलदीप भीमथल सरपंच मूली देवी  ग्राम ब्लॉक प्रवक्ता डी आर गोयल पंचायत सहायक प्रकाश जाणी भीमथल वृत सचिव मंगलाराम खिलेरी स्कूल व्याख्याता भीमथल नेमाराम जाणी समाज सेवी रामाराम डऊकिया ठेकेदार गंगाराम तेतरवाल शेराराम भीचर केहराराम विश्नोई धनराज शर्मा  चुनीलाल जाखड़ प्रभारी शारीरिक शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित उपस्थित रहे


उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने खेल को खेल की भावना से खेलना वह निर्णायकों को एकदम सटीक निर्णय लेने की हिदायत दी उपस्थित समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धोरीमना के प्रधान ताजाराम चौधरी ने अभिभावकों वह शिक्षकों को विद्यार्थियों के अंदर खेलकूद की भावना प्रकट करने वह खेल के लिए एक घंटा जरूरी शिक्षा देने के लिए आग्रह किया जिससे विद्यार्थियों का स्वास्थ्य ठीक रहे वह विद्यार्थी स्वस्थ रहें समारोह में कुंवर सुरेंद्र सिंह ने भी समारोह को संबोधित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कुलदीप ने भी विद्यार्थियों को युवा  बाड़मेर का नाम विश्व पटल पर ओलंपिक में खेताराम का परिचय विद्यार्थियों के सामने रखा समारोह में पूर्व सरपंच नाथाराम बाटा सरपंच खुमाराम  पीपराली  ग्रामीण विद्यार्थी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter