समान्तर सड़क घटिया धूलिकण बने परेशानी का कारण, उपयोग से पूर्व टूटी नाली, ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था सुधारने की मांग

धोरीमना मीडिया नेटवर्क..
धोरीमन्ना।. उपखंड मुख्यलय से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर पुल निर्माणाधीन है। तथा ठेकेदार द्वारा धीमी गति से निर्माण कार्य करवाने नियमों की अवहेलना अनियमितता बरतने के कारण धोरीमन्ना के आम नागरिको, दुकानदारों, वाहन चालको एवं राहगीरों को लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को ग्रामीणों एवं दुकानदारो ने जिला कलक्टर के नाम तहसीलदार रामसिंह राव को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था सुधारने की मांग की।
सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं
पुल की नींव की गहराई के लिए खोदे गए बड़े बड़े गहरे गड्ढे खुले पड़े है। तथा जिसमें किनारे किनारे बनी समान्तर सड़क पर जब गाड़ियां, बसे, भारी माल वाहन ट्रक चलते है। ऐसे में थोड़ी ही असावधानी बन गई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। नियमानुसार ऐसे निर्माण कार्यों के चारों तरफ सुरक्षा दीवार बनानी चाहिए। जबकि सुरक्षा दीवार नहीं बनाई गई है तथा उसकी जगह पर ठेकेदार ने रेत डाल दी। जिससे दिनभर वाहनों के आवागमन से धूल उड़ रही है जो आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।
उड़ रही धूल से आम जनता के साथ दुकानदार भी है परेशान
निर्माणाधीन ब्रिज के दोनों तरफ उड़ रही धूल से आम जनता तो परेशान है ही वही दोनों तरफ सड़क के पास बनी दुकानों के मालिक भी परेशान है। दिनभर वाहनों के चलने से धूल के गुब्बार उड़ते रहते है यहां पर लोगों को सांस लेने में तकलीफ एवं दमा व्यक्ति भी जैसे गंभीर रोग होने का खतरा मंडरा रहा है। दुकान में रखे कमप्यूटर, फोटो कॉपी की मशीन व दवाइयां व अन्य यंत्र खराब हो रहे है।
सड़क पर बने गड्ढे बनी परेशानी का कारण
पुल निर्माण किस समान्तर पर बनी सम्पर्क सड़क पर गहरे गड्ढे बने हुए है। जिससे वाहन चालको को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार वाहन गड्ढों में धस जाने के कारण जाम भी लग जाता है। इस सम्बन्ध उच्च अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
Tags:
धोरीमना