मनीष पुनङ मीठङा
धोरीमन्ना। उपखंड मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर मीठड़ा खुर्द गॉव में सोमवार रात्रि तेज ऑधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई।बारिश के बाद कई गरीब परिवारों से आशियाने उड़े तथा काफी फसलो को नुकसान हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार रात्रि भारी बारिश से गरीब परिवार के घरों मे कच्चें झोपड़े गिरे...।
मंगलवार सुबह स्थानीय सहायक ग्रामसेवक कालूराम पुनड़, पाबूराम बोसिया, तोगाराम बोसिया,मंनिश पूनड़ ने गरीब परिवारों के घर पहुच कर परिवार जनों को ढाढ्च बढाया ओर बारिश से होने वाले नुकसान की देय राशि गरीब परिवारों को दिलाने की कोशिश की जारी।
इनके परिवारों के उड़े कच्चें झोंपे
कालूराम पुनड़ ने बताया है की मेगवालों के वास मे सोमवार रात्रि भारी बारिश से गरीब परिवारों के नुकसान हुआ तथा परिवार वालो को राशि दिलाने की कोशिश की...... बारिश से किसनाराम मेगवाल, हरूराम मेगवाल, चदॉराम मेगवाल, मोपताराम मेगवाल, देदाराम मेगवाल, तथा ओर कई घरों मे नुकसान हुआ।
Tags:
मीठड़ा खुर्द