कार की टक्कर से एक जना गंभीर


धोरीमना मीडिया नेटवर्क।।
धोरीमना.क्षेत्र के निकटवर्ती कृषि मंडी के पास एक युवक को रोड पार करते समय एक कार ने टक्कर मार दी जिससे सुभान पुत्र मजनाखान 22 निवासी बामरला को गंभीर चोटें आई जहां से प्राथमिक उपचार के लिए धोरीमना अस्पताल लाया गया  प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. विष्णु राम की देखरेख में आगे रैफर कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter