बेरीगाव ।क्षेत्र मे भारी बारिश के कारण धोलीनाडी माइनर नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्र हो गई। खेतों में पानी घुसने से किसानों की बाजरे की फसल को भारी नुकसान हुआ है.
संवाददाता द्वारा मिली रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को धोलीनाडी माइनर टूट गया जिसका पानी श्रीराम भादू के खेत से होते हुए कई एकड़ जमीन पर खड़ी फसल को नुकसान पहुचाते हुए पूरे गांव मे फेल गया.
ज्यादा पानी एवं तेज बहाव के कारण सड़के टूट गई जिसकी वजह से दो गावो का सम्पर्क टूट गया
गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नही हुई.
घटना की सूचना बेरीगाव सरपंच सहित एसडीएम को दी गई लेकिन अब तक कोई प्रशासनिक अमला नही पहुचा है.
हमारे खेत के पास नहर टूट गई थी मंगलवार को,नहर के टूटने के तुरंत बाद सरपंच व एसडीएम को सुचित किया तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुचने के बजाय यह कहा कि आप फोटो खींच के भेज दो हम मुआवजा दिलवा देगे। अब तक कोई प्रशासनिक अधिकारी नही पहुचा है।
-श्रीराम भादू,पीङित
Tags:
बेरीगांव